राजमहल कोल परियोजना अधीनस्थ हुर्रासी कोयला खनन क्षेत्र का एटक यूनियन के नेताओं द्वारा निरीक्षण किया गया. यूनियन के एरिया सचिव रामजी साह ने बताया कि इस क्षेत्र में प्राइवेट कंपनी मोंटे कार्लो के द्वारा कोयला खनन का कार्य किया जाता है. कंपनी सभी नियम को किनारे कर कोयला खनन का कार्य करती है. सिर्फ मुनाफा अर्जन करना कंपनी प्रबंधन का काम है. कंपनी द्वारा नियम के अनुसार बेंच बनाकर कोयला खनन का कार्य नहीं किया जाता है. बेंच की ऊंचाई सुरक्षा के नियम के अनुसार नहीं है. जिससे कोई भी बड़ी दुर्घटना हो सकती है. खनन क्षेत्र में लाइटिंग की अत्यधिक कमी है. डीजीएमएस के द्वारा भी लाइटिंग व्यवस्था को सुधार करने का नसीहत दिया गया था. लेकिन प्रबंधन कोई सुधार नहीं किया है. उन्होंने कहा कि पानी की व्यवस्था कंपनी प्रबंधन नहीं किया है. कंपनी में काम करने वाले मजदूरों का हाजिरी भी बी फार्म पर नहीं लिया जा रहा है. स्वास्थ्य सुविधा भी मजदूर को नहीं मिल रहा है. जबकि क्षेत्र के ग्रामीण के साथ-साथ मजदूरों को हर मूलभूत सुविधा उपलब्ध करना कंपनी प्रबंधन का काम है. लेकिन प्रबंधन कुछ भी सुविधा नहीं दे रही है. क्षेत्र के ग्रामीण कंपनी के कम से अत्यधिक परेशान है. कंपनी में काम करने वाले मजदूरों को भी हाई पावर कमेटी के तहत मजदूरी नहीं मिल रहा है. इस क्षेत्र के ग्रामीण एवं खनन क्षेत्र में कार्य करने वाले मजदूरों के समस्या को लेकर यूनियन के बैनर तले जोरदार आंदोलन किया जाएगा. मौके पर राम सुंदर महतो, बाबूलाल किस्कू, राधा प्रसाद साह आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है