मल्टीप्लेक्स सिनेमा हॉल में पांच दिसंबर से ले सकेंगे फिल्म देखने का मजा

जिले में करीब 10 वर्ष पूर्व बंद हो गये सभी सिनेमा घर, एक साल से चल रही थी प्रक्रिया

By Prabhat Khabar News Desk | November 29, 2024 10:48 PM

गोड्डा में करीब दशक भर से जिले के लोग स्थानीय तौर पर बड़े पर्दे पर फिल्म देखने को लालायित थे. नये दौर में किसी मल्टीप्लेक्स में लग्जीरियस सिनेमा घर में यहां के लोगों को फिल्म देखने के लिए देवघर, भागलपुर या फिर अन्य किसी शहर जाना पड़ता था. मगर अब लोगों का सपना पूरा हो गया है. अब लोग यहीं पर मल्टीप्लेक्स में बैठकर फिल्म देखने का आनंद ले सकेंगे. गोड्डा-भागलपुर मुख्यमार्ग स्टेट बैंक से सटे कॉम्पलेक्स की तीसरे मंजिल पर सिने कैफे नाम से सिनेमा घर खुल रहा है. विधिवत पांच दिसंबर को पुष्पा-टू के रिलीज के दिन ही लोगों को यहां फिल्म देखने को मिल जायेगा.

करीब 100 सीट वाले सिनेमा हॉल में चलेगा चार शो

करीब 100 सीट वाले वातानुकूलित सिनेमा हॉल में चार शो, दिन के 10 से रात के दस बजे तक फिल्म देख सकेंगे. सिने कैफे में ना केवल फिल्म देखने का आनंद मिलेगा, बल्कि यहां परिवार के साथ बैठकर उपर कैंटिन में लंच भी ले सकेंगे. प्रोपराइटर गणेश जायसवाल द्वारा सिनेमा हॉल खोला जा रहा है. जानकारी देते हुए प्रो हर्षित कुमार ने बताया कि पांच हजार स्क्वायर फीट में पूरा हॉल खुल रहा है. टिकट की सुविधा काउंटर के अलावा ऐप के माध्यम से ऑनलाइन बुकिंग भी करा सकेंगे. फिलहाल शहर के सिनेमा प्रेमियों को सिनेमा हॉल के उद्घाटन का बेसब्री से इंतजार है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version