23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महागामा के चांदसर में घर से लाखों की चोरी, कीमती समान उड़ाया

कमरे में रखा सारा सामान बिखरा पड़ा था

महागामा थाना क्षेत्र के चांदसर गांव के एक घर में बीती रात अज्ञात चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम देकर लाखों के जेवरात व नगदी लेकर फरार हो गया. चोरों ने दीवार फांदकर चोरी की घटना को अंजाम दिया है. घटना के संबंध में पीड़ित रामनाथ भगत ने बताया कि हमलोग सपरिवार खाना खाकर सोने चले गये. इसके बाद रात के करीब एक बजे नींद खुली तो देखा कि पीछे का दरवाजा खुला हुआ है. कमरे का निरीक्षण किया तो देखा कि कमरे के अंदर का नजारा कुछ और ही है. कमरे में रखा सारा सामान बिखरा पड़ा है. कमरे की तलाशी ली गयी, तो पता चला कि कमरे में रखा सोना, चांदी और नकदी गायब है. सोने का बना नथिया, कनवाली, अंगूठी और चांदी का पायल और चैन की चोरी हो गयी है. इसकी अनुमानित कीमत लाखों में है. घटना की सूचना मिलते ही आसपास के मुहल्ले के लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. घटना की सूचना महागामा थाना प्रभारी शिवदयाल सिंह को देने पर पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर पीड़ित से घटना के संबंध में जानकारी लेकर मामले की छानबीन में जुट गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें