12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एसआइटी को मिली सफलता, गैंगरेप के तीनों आरोपी गिरफ्तार

तीनों ने कांड में स्वीकारी अपनी संलिप्तता

गोड्डा शहर के सरकंडा मुहल्ले में नाबालिग से हुए गैंगरेप की एक घटना में पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार आरोपियों को जेल भेज दिया गया है. शुक्रवार की शाम इस मामले को लेकर नगर थाना में एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया. आयोजित प्रेस वार्ता में महागामा एसडीपीओ चंद्रशेखर आजाद ने पूरे मामले का खुलासा किया है. श्री आजाद ने प्रेस वार्ता में बताया कि गैंगरेप की घटना एक नाबालिग के साथ हुई थी, जिसमें तीनों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार तीनों आरोपी ने इस कांड में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है. एसडीपीओ ने बताया कि मामले को लेकर टीम का गठन किया गया था. टीम द्वारा प्राथमिकी दर्ज करते हुए वैज्ञानिक तरीके से कांड का अनुसंधान किया गया. साथ ही बताया कि पीड़िता का भी पुलिस द्वारा मेडिकल कराया गया था. न्यायालय में बयान आदि प्रस्तुत कराया गया. एसडीपीओ ने कहा कि पुलिस द्वारा इस कांड के अभियुक्त आलोक आनंद उर्फ छोटू जो कुर्मीचक तथा अमन कुमार उर्फ बॉबी गांधीनगर मुहल्ले का रहने वाला है. वहीं गिरफ्तार एक अन्य आरोपी को पुलिस ने नाबालिग बताते हुए निरूद्ध कर दिया. पुलिस की एसआइटी टीम ने प्राथमिकी दर्ज होने के बाद से ही कार्रवाई तेज कर दी. फलत: कांड अंकित होने के 36 घंटे के बाद ही आरोपियों की गिरफ्तारी पुलिस द्वारा सुनिश्चित कर ली गयी. आरोपियों को पकड़ने में पुलिस जोरशोर से लगी थी. आखिरकार पुलिस को सफलता हाथ लगी. पुलिस की एसआइटी टीम में महागामा एसडीपीओ के साथ-साथ डीएसपी मुख्यालय विनेश लाल, महागामा इंस्पेक्टर उपेंद्र महतो, मधुसुदन मोदक, नगर थाना प्रभारी दिनेश महली, पोड़ैयाहाट के विपिन यादव, मोतिया ओपी प्रभारी महावीर पंडित, महिला थाना प्रभारी गुलाब किस्पोट्टा, अहतु थाना प्रभारी भोलानाथ दास, रामदेव वर्मा, संजय सिंह, मनीष कुमार, रौशन कुमार, गौरव कुमार आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें