लाइफ लाइन एक्सप्रेस के विरोध में कांग्रेस समर्थकों ने सीओ को सौंपा ज्ञापन

लगाया आरोप, डॉक्टर प्रशिक्षित नहीं, सिर्फ करते हैं खानापूर्ति

By Prabhat Khabar News Desk | January 13, 2025 11:40 PM

पोड़ैयाहाट में लाइफ लाइन एक्सप्रेस के खिलाफ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने विधायक प्रतिनिधि अजय शर्मा के नेतृत्व में मोर्चा खोल दिया है. सोमवार को अंचलाधिकारी फुलेश्वर मुर्मू के माध्यम से उपायुक्त के नाम ज्ञापन दिया है, जिसमें कांग्रेसियों ने उल्लेख किया है कि विगत तीन-चार साल से पोड़ैयाहाट स्टेशन में इम्पेक्ट इंडिया फाउंडेशन द्वारा आंख, कान, नाक कटे-फटे होंठ एवं प्रसूति रोग का इलाज दिसंबर एवं जनवरी माह में किया जाता है. इसके लिए काफी प्रचार-प्रसार ताम-झाम से किया जाता है. फलतः पूरे जिला एवं संलग्न जिले के रोगी इलाज के लिए आते हैं. कांग्रेसी नेताओं ने आरोप लगाया कि इसमें केवल नये डॉक्टरों को भेजा जाता है. डॉक्टर प्रशिक्षित नहीं हैं, सिर्फ खानापूर्ति की जाती है. विरोध कर रहे कांग्रेसियों ने कहा कि कई लोगो का इलाज कराये जाने के बाद और भी परेशानी बढ़ गयी है. ज्ञापन सौंपने वाले में अरुण साह, पिंटू गुप्ता, विनय भगत, सीताराम राय, बोलबम मंडल, रामू सोरेन, सुमन भगत सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version