14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पत्नी की हत्या कर फंदे से लटकाने का आरोप, पति गिरफ्तार

पोड़ैयाहाट थाना क्षेत्र के गुनघासा गांव की घटना, छानबीन में जुटी पुलिस

पोडै़याहाट. थाना क्षेत्र के गुनघासा गांव में 35 वर्षीय रीना देवी की हत्या कर फंदे से लटकाने का आरोप मृतका के पिता बांका जिले के जयपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत बांध गांव निवासी केशव पंडित ने थाने में आवेदन देकर दामाद श्यामसुंदर पंडित पर लगाया है. इस संबंध में मृतका के पिता ने बताया कि दामाद बसंतराय थाना क्षेत्र में गैर महिला से अवैध संबंध रखा था. इसको लेकर 15 नवंबर को गैर महिला को लेकर अपने घर आया था, जहां बेटी दामाद के बीच जमकर लड़ाई हो गयी. इसके बाद बेटी को मार कर फंदे से लटका दिया. घटना देर शाम शुक्रवार की है. घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस घटनास्थल पहुंची. पंचनामा तैयार कर शव को कब्जे में लेकर शनिवार को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. आरोपी दामाद को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. इस संबंध में थाना प्रभारी विनय कुमार ने बताया कि थाना कांड संख्या 134/24 के तहत आरोपी पति को गिरफ्तार किया गया है. युवक के विरोध उनके ससुर ने संगीन आरोप लगाया है, जिस पर गैर महिला के साथ अवैध संबंध में घटना को घटित करने की बात कही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद पूरे मामले का खुलासा हो पायेगा. पोड़ैयाहाट पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार महिला पति के अवैध संबंध का विरोध करती थी. कई बार मारपीट भी हो चुकी थी. परिजनों ने ही पुलिस को बताया हत्यारोपी पति व उसकी प्रेमिका का पुत्र दोनों ने मिलकर महिला की गला घोंट कर हत्या कर दी. गले पर दबाने का निशान भी पाया गया है. सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों के जिम्मे लगा दिया गया. आरोपी पति को जेल भेज कर पुलिस छानबीन में जुट गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें