दिव्यांगों व 85 प्लस के होम वोटिंग को लेकर मतदान दल का गठन, बनी टीम
वोट प्रतिशत बढ़ाने के साथ-साथ वोटर छूटे नहीं, इस कांसेप्ट पर हो रहा काम
गोड्डा जिले में शत-प्रतिशत वोटिंग व वोट कास्टिंग के प्रतिशत को बढ़ाने के लिए आयोग के निर्देश पर लगातार कार्य किया जा रहा है. विशेष कर ऐसे मतदाता जिन्हें मतदान केंद्र तक जाकर वोट डालने में परेशानी का सामना करना पड़ता है. उनके लिए पिछले लोकसभा चुनाव से ही पहल कर वोट डालने की व्यवस्था को सरल बना दिया गया है. इस बार विधान सभा में भी वोट प्रतिशत बढ़ाने के साथ-साथ वोटर छूटे नहीं, इस कांसेप्ट पर काम किया जा रहा है. 85 प्लस के वरिष्ठ मतदाता एवं दिव्यांगों को उनके आग्रह पर होम वोटिंग की सुविधा दी जायेगी. इसको लेकर गोड्डा डीसी जिशान कमर की ओर से पोड़ैयाहाट, गोड्डा व महागामा विधानसभा क्षेत्र के गोड्डा जिला अंतर्गत वरिष्ठ नागरिक क्षेत्र के अनुपस्थित मतदाता व शारीरिक दिव्यांग श्रेणी के अनुपस्थित मतदाता हेतु होम वोटिंग के लिए टीम का गठन किया गया है. ऐसे मतदाताओं के लिए मतदान तिथि और मतदान दल का गठन किया गया है, जिसमें पोड़ैयाहाट, विधानसभावार योग्य पाये गये मतदाताओं की संख्या-52, विधानसभावार गठित होम वोटिंग टीम की संख्या-03 है. वहीं गोड्डा विधानसभा में योग्य पाये गये दिव्यांग व वरिष्ठ मतदाताओं की संख्या-182, इसके लिए गठित होम वोटिंग टीम की संख्या-12 है एवं महागामा विधान सभा के योग्य पाये गये मतदाता की संख्या-109 है. इसमें गठित होम वोटिंग टीम की संख्या-09 बतायी गयी है. इसके साथ ही बोरियो एवं बरहेट विधान सभा के लिए पाये गये योग्य मतदाताओं की संख्या-18, विधान सभा वार गठित होम वोटिंग टीम की संख्या-02 है. ऐसे मतदाताओं के लिए मतदान की प्रथम तिथि-09 .11.2024 से 14.11.2024 एवं द्वितीय तिथि (प्रथम तिथि को मतदाता अनुपस्थित पाए जाने पर) 16 से 17 नवबंर निर्धारित किया गया है.
व्यय लेखा-जोखा को लेकर तिथि तय :
तीन विधानसभा के निर्वाची पदाधिकारी की ओर से विधानसभा आम चुनाव के निर्वाचन अवधि के दौरान तीन बार अभ्यर्थियों के व्यय लेखा के निरीक्षण हेतु तिथि व समय निर्धारित किया गया है. निर्वाची पदाधिकारी पोड़ैयाहाट विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र सह भूमि सुधार उपसमाहर्ता रितेश जायसवाल एवं महागामा एसडीओ आलोक वरण केसरी के अनुसार प्रथम जांच तिथि 11 नवंबर, द्वितीय जांच तिथि 15 नवंबर व तृतीय जांच तिथि 18 नवंबर की तिथि तय की गयी है. इस दौरान पूर्वाह्न 10 बजे से 5 बजे तक पुराना समाहरणालय के बगल में जिला सूचना एवं जनसंपर्क कार्यालय, महागामा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए अनुमंडल कार्यालय, महागामा तय किया गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है