गुजरात के भरूच पहुंच कर मंत्री ने दुष्कर्म पीड़िता की ली सुध
पीड़ित को न्याय दिलाने के साथ ही सरकार से परिवार को सुरक्षा मुहैया कराने की मांग
गुजरात के भरूच में झारखंड के एक श्रमिक की नौ वर्षीय बच्ची के साथ दुष्कर्म की विभत्स घटना को अंजाम दिया गया है. मामले की जानकारी पर प्रदेश के मुखिया हेमंत सोरेन ने गुजरात के भरूच जिले में चार सदस्यीय टीम भेजा है. टीम में सूबे के ग्रामीण विकास मंत्री दीपिका पांडेय सिंह, आइएएस अधिकारी किरण पासी, आइपीएस अधिकारी सह एडीजी सुमन गुप्ता आदि शामिल थीं. टीम ने गुजरात के भरूच पहुंचकर पूरे मामले की जानकारी ली. तीन सदस्यों की टीम ने पीड़ित बच्ची और उसके परिवार से मुलाकात की है. पूरे मामले की जानकारी ली. वहां के अधिकारियों से भी इस संबंध में पूरी जानकारी ली. पीड़ित परिवार को अब तक मुहैया करायी गयी सुविधाओं की जानकारी ली. चिकित्सा सुविधा से भी टीम सदस्य अवगत हुईं. मंत्री श्रीमती सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री ने संवेदनशीलता दिखाते हुए तीन सदस्यीय टीम को जांच के लिए भेजा है, जिसमें वह स्वयं हैं. बताया कि गुजरात सरकार से आरोपी के ख़िलाफ़ सख्त कार्रवाई की की मांग करते हुए मामला फास्ट ट्रैक कोर्ट में चलाने का आग्रह किया. सरकार पीड़ित परिवार को हरसंभव मदद पहुंचाए, ताकि उन्हें इंसाफ मिल सके. बताया कि इस पूरे घटनाक्रम के संबंध में संबंधित अधिकारियों के साथ भी बातचीत की गयी है. गुजरात में काम करने वाले झारखंड के श्रमिकों और उनके परिवार की सुरक्षा की मांग भी सरकार के सामने रखी गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है