शपथ ग्रहण समारोह का दिखाया गया लाइव प्रसारण, भाजपाइयों ने बांटी मिठाईयां
एक-दूसरे को अबीर गुलाल भी लगाकर मनायी खुशियां
पीएम नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह का रविवार को लाईव प्रसारण किया गया. गोड्डा भागलपूर मार्ग पर स्थित माल के समीप पीएम मोदी सहित अन्य नेताअेा के शपथ ग्रहण समारोह का लाईव प्रसारण किया गया. जिसमें सैकडो भाजपाईं मौजुद रहे. कार्यक्रम की अगुआई संतोष सिंह द्वारा किया गया. इस दौरान भाजपा नेताओं ने पीएम नरेंद्र मोदी सहित अन्य नेताओं के शपथ ग्रहण समारोह का लाइव प्रसारण बडे टीवी स्क्रीन पर देखा. शपथ ग्रहण समारोह के दौरान भाजपाइयों द्वारा वंदे मातरम, भारत माता जिंदाबाद आदि के नारे लगाये गये. पीएम नरेंद्र मोदी व डॉ निशिकांत के पक्ष में भी नारेबाजी की गयी. कार्यक्रम के दौरान भाजपा नेत्री लक्ष्मी चक्रवर्ती, कृष्ण कन्हैया, राजेश झा, दिलीप सिंह, बब्लू सिंह, सुभाष यादव, प्रलय सिंह, शिवम वर्मा, सुमन झा, सीताराम राउत, परमानंद साह, सुमन सिंह सहित कई अन्य थे. सबों के द्वारा पीएम मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में खुशियों का इजहार किया गया. साथ ही एक-दूसरे को अबीर गुलाल भी लगाये गये. पीएम मोदी के शपथ ग्रहण समारोह को देखे जाने को लेकर वहां पर भीड़ जुट गयी. लोगों ने रूककर शपथ ग्रहण समारोह को बड़ा एलइडी के माध्यम से देखा. उत्साहित भाजपा नेताओं द्वारा इस मौके पर आतिशबाजी की गयी तथा नारेबाजी भी की गयी. कार्यक्रम के आयोजन होने से वहां पर भीड़ जमा हो गयी. वाहनों की रफ्तार थम गयी. कई वाहन जाम में फंस गये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है