गोड्डा-भागलपुर मार्ग पर मंगलवार की देर शाम हुई सड़क दुर्घटना में चार लोग घायल हो गये. घायलों का उपचार सदर अस्पताल में किया जा रहा है. घटना सिकटिया संताली के समीप हुई, जिसमें दो बाइक सवार के बीच भिडंत हो गयी. बताया जाता है कि एक बाइक सवार डुमरिया की ओर से आ रहा था, जबकि दूसरा गोड्डा की ओर से ओर से आ रहा था. पंचायत समिति सदस्य ब्यूटी देवी के पति ने तत्परता दिखाते हुए घायलों को अविलंब उपचार के लिए सदर अस्पताल भेजा. स्थानीय लोग भी बचाव में जुट गये. इसके बाद पुलिस को सूचना दी गयी, लेकिन इससे पहले ही घायलों को उपचार के लिए एंबुलेंस से भेज दिया गया. घायलों को ज्यादा चोट आयी है. बताया जाता है कि घायलों का पैर बुरी तरह फ्रैक्चर है. घायलों में नबी अंसारी शामिल है, जो सिकटिया के समीप लोबंधा गांव का बताया जाता है. वहीं दूसरा बाइक पर सवार आशीष यादव, बिशु यादव व अजीत कुमार यादव तीनों गंभीर रूप से घायल है. तीनों एक ही बाइक पर सवार थे. इसमें दो बसंतराय के महेशपुर के रहने वाले हैं, जबकि एक रमला संताली गांव का है. कहां से आ रहे थे. इसकी जानकारी नहीं मिल पा रहा है. सभी बेहोश हैं. पुलिस को सूचना दिये जाने के बाद बाइक को जब्त किया गया है. बताया जाता है कि सिकटिया संताली गांव के पास दोनों तेज रफ्तार में आ रहे थे. इस बीच दोनों ने नियंत्रण खो दिया व एक-दूसरे को टक्कर मार दी. घायलों के परिजनों को जानकारी मिली है. परिजन सदर अस्पताल पहुंच रहे हैं. वहीं घटना में बाइक भी जब्त क्षतिग्रस्त हो गया है.
गोड्डा-भागलपुर मार्ग पर सड़क दुर्घटना, दो बाइक की टक्कर में चार घायल
घायलों में एक लोबंधा व रमला संताली का, जबकि दो बसंतराय के महेशपुर के निवासी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement