डीएवी पब्लिक स्कूल ऊर्जा नगर की छात्राओं ने दिल्ली एनसीआर में आयोजित डीएवी नेशनल स्पोर्ट्स मीट 2024 में फुटबॉल अंडर 17 बालिका वर्ग में सिल्वर मेडल प्राप्त कर देश में महागामा का नाम रोशन किया है. अनीशा, करिश्मा, स्नेह लता, पूजा, माला, स्नेहा, स्वाति एवं पूजा किस्कू ने अनुशासित तरीके से खेल कला का प्रदर्शन करते हुए जीत हासिल की है. ताइक्वांडो अंडर 17 बालिका वर्ग में अमृता ने सिल्वर मेडल तथा बिलो 42 किलो में अनुष्का ने ब्रॉन्ज मेडल जीतकर विद्यालय का मान बढ़ाया है. दिल्ली से वापस आने पर विद्यालय परिसर में प्राचार्य एवं विद्यालय परिवार ने वैदिक मंत्रोच्चार, शंख ध्वनि मिठाइयां वितरण किया एवं सभी प्रतिभागियों का स्वागत किया. प्राचार्य एस के श्रीवास्तव ने खेल शिक्षक प्रशांत चक्रवर्ती की इस उपलब्धि के लिए प्रशंसा किया. जिनकी निर्देशन में छात्राओं ने नया इतिहास रचा है. एस मंडल, विकास यादव, स्मृति कुमारी एवं शाहिदा अफरोज टीचर ने सभी प्रतिभागियों का उत्साह वर्धन कर बधाई दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है