देवदांड़ में रजदाहा के समीप सड़क किनारे मिली महिला की अधजली लाश
किसी ने अज्ञात ने महिला को मारकर व जलाने के बाद फेंका दिया शव, पुलिस ने कराया पोस्टमॉर्टम
देवदांड़ थाना क्षेत्र के रजदाहा के पिपरजोरिया टेसो टोला के समीप मुख्य सड़क पर एक महिला की अधजली लाश बरामद की गयी है. शव की पहचान नहीं की जा सकी है. शव सड़क के किनारे फेेंका मिला था, जिसके बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर निरीक्षण किया गया और पंचनामा के बाद शव को बरामद किया गया. इसके बाद पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार महिला का शव तीन-चार दिन पहले का है. शव की हालत अत्यंत खराब थी. बताया कि पहले महिला की संभवत: हत्या की गयी है और फिर जला दिया गया है. जलाने के बाद महिला के शव को रोड किनारे देर रात फेंक दिया गया है. थाना प्रभारी राहुल कुमार ने बताया कि शव की पहचान अब तक नहीं हो सकी है. आसपास थाना क्षेत्र की पुलिस को किसी के मीसिंग की सूचना दी गयी है. तब तक शव को सदर अस्पताल में ही अगले 72 घंटे के लिए सुरक्षित रखा जाएगा. इसके बाद ही दाह संस्कार के लिए भेजा जाएगा. मालूम हो कि शव हालत क्षत-विक्षत हो गयी है और देखने लायक भी नहीं बचा था. शव से दुर्गंध भी निकल रहा था. बड़ी मुश्किल से शव को वाहन पर लादकर लाया गया.
मेडिकल बोर्ड ने किया पोस्टमॉर्टम, दुष्कर्म के घटना की होगी जांच
पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल की ओर से चार सदस्यीय मेडिकल बोर्ड का गठन किया गया था. इसमें महिला चिकित्सक भी थी. चारो की देखरेख में पोस्टमॉर्टम किया गया. साथ ही इस मामले में दुष्कर्म के मामले की भी जांच होगी. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार चौकीदार के बयान पर मारकर फेंकने का मामला दर्ज किया गया है. पुलिस पूरे मामले का पता लगायेगी. इसके बाद ही कुछ कहा जा सकता है.गायछांद में फेंकी गयी अधजली लाश का भी नहीं हो सका खुलासा
ज्ञात हो आज से सात-आठ माह पहले मुफस्सिल थाना क्षेत्र के गायछांद में भी एक अधेड़ का शव जलाकर पुल के नीचे फेंक दिया गया था. शव का गर्दन कटा हुआ था. इसका भी खुलासा पुलिस नहीं कर सकी थी. हालांकि मामला बिहार से ही जुड़ा था. लेकिन इस मामले में गोड्डा पुलिस के हाथ खाली रहे थे. खबर लिखे जाने तक पुलिस को महिला के शव के बारे में कुछ भी पता नहीं चल पाया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है