अज्ञात वाहन की चपेट में आने से वृद्ध की मौत
तेज रफ्तार में आ रहा था अज्ञात वाहन, धक्का मारकर भाग निकला
ठाकुरगंगटी थाना क्षेत्र के घोरीचक-बोआरीजोर मुख्य मार्ग के जतरा मोड़ के समीप अज्ञात वाहन की चपेट में आ जाने से रायडीह गांव निवासी 50 वर्षीय शंकर साह की मौत हो गयी. मृतक के पुत्र प्रदीप कुमार साह ने घटना के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि बीती रात्रि करीब नौ बजे उनके पिता घर से करीब तीन सौ मीटर की दूरी पर अवस्थित जतरा मोड़ के समीप चालाकल पर पानी लाने गये हुए थे. इस दौरान किसी अज्ञात वाहन की चपेट में आ गये. उन्होंने बताया कि उक्त मोड़ पर रहने वाली देवीलाल की पत्नी ने घटना की जानकारी दी. बताया कि कोई अज्ञात वाहन तेज रफ्तार में आ रही थी और धक्का मारकर भाग निकला. घटना की सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जानकारी थाना को देते हुए घायल अवस्था में अपने पिता को हरिदेवी रेफरल अस्पताल पहुंचाया, जहां मौजूद चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया. दुर्घटना में घायल के सिर में काफी चोट लगी थी. इधर घटना के थाना प्रभारी पंकज कुमार सिंह ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल गोड्डा भेज दिया है. वहीं इस संबंध में थाना प्रभारी पंकज कुमार सिंह ने बताया कि अज्ञात वाहन के खिलाफ कांड सांख्य 1/25 मामला दर्ज कर छानबीन की जा रही है. उक्त मार्ग के कुछ दूरी पर लगा सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला जा रहा है. जल्द ही मामले का खुलासा कर लिया जाएगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है