विधायक दीपिका के व्यवहार से नाराज पांच थानेदार ने की तबादले की मांग

संवाददाता, गोड्डा : गुरुवार को महगामा विधानसभा क्षेत्र में पड़ने वाले पांच थाना प्रभारी ने स्थानीय विधायक पर दुर्व्यवहार का आरोप लगाते हुए अपने स्थानांतरण की मांग की है. इस संबंध में एसपी व पुलिस मेंस एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष को आवेदन दिया है. आवेदन में थाना प्रभारियों के साथ पुलिसकर्मियों ने भी अपनी मांग […]

By Prabhat Khabar News Desk | April 24, 2020 12:42 AM

संवाददाता, गोड्डा : गुरुवार को महगामा विधानसभा क्षेत्र में पड़ने वाले पांच थाना प्रभारी ने स्थानीय विधायक पर दुर्व्यवहार का आरोप लगाते हुए अपने स्थानांतरण की मांग की है. इस संबंध में एसपी व पुलिस मेंस एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष को आवेदन दिया है. आवेदन में थाना प्रभारियों के साथ पुलिसकर्मियों ने भी अपनी मांग रखी है कि महगामा विधायक दीपिका पांडेय सिंह और उनके कार्यकर्ताओं द्वारा लगातार परेशान किया जा रहा है. उन्होंने यह भी कहा कि कोरोना के संक्रमण काल में महगामा अनुमंडल क्षेत्र को छोड़कर अन्य अनुमंडल में स्थानांतरण किया जाये. ताकि वो अपने आत्म सम्मान के साथ दायित्वों का निर्वहन कर सके. पुलिसकर्मियों की मांग है कि लगातार महगामा विधायक और उनके कार्यकर्ता बात -बात पर निलंबन कराने की धमकी देते है.

जिससे उसके आत्मसम्मान को ठेस पहुंच रहा है. इन थाना प्रभारियो में मुख्य रुप से महगामा, मेहरमा, हनवारा, बेलबड्डा व ठाकुरगंगटी थाना के नाम शामिल है. बताते चले कि गुरुवार को महगामा थाना प्रभारी बलिराम रावत को एसपी द्वारा निलंबित कर दिया गया है. इस मामले में महगामा विधायक दीपिका पांडेय सिंह ने बुधवार की रात एक टीवी पत्रकार के मामले में रिपोर्ट दर्ज कराने को लेकर हाई वोल्टेज ड्रामा करते हुए धरना दिया था.

उस दौरान एसपी ने थाने पहुंचकर रात के वक्त ही विधायक के मांग पर थाना प्रभारी को निलंबित कर दिया था. कोट…..पुलिसकर्मी द्वारा अगर कोई लापरवाही बरती जाती है तो उसके लिए नियम संगत कार्रवाई पुलिस अधीक्षक द्वारा किया जाता है. विधायक द्वारा इस तरह से अपने पद का दुर्व्यवहार करना दुर्भाग्यपूर्ण है. झारखंड पुलिस मेंस एसोसिएशन इसका निंदा करता है राकेश कुमार पांडेय, प्रदेश उपाध्यक्ष झारखंड पुलिस मेंस एसोसिएशन

Next Article

Exit mobile version