अज्ञात वाहन की चपेट में आने से 65 वर्षीय वृद्ध की हुई मौत

आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क जाम, तड़पते वृद्ध का वीडियो बनाती रही भीड़

By Prabhat Khabar News Desk | July 10, 2024 11:33 PM
an image

मेहरमा थाना क्षेत्र के डोय पुल के समीप अज्ञात वाहन की चपेट में आने से 65 वर्षीय वृद्ध की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. मृतक की पहचान बलबड्डा थाना क्षेत्र के खट्ठी निवासी नरेश कापरी (65) वर्ष के रूप में हुई. घटना के बारे में मेहरमा थाना प्रभारी नीतीश अश्विनी को पता चलने पर एसआइ विधानचंद्र पटेल दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर जमा भीड़ से पूछताछ की. मगर भीड़ ने पहचानने से इनकार कर दिया. कुछ देर बाद भीड़ बढ़ती चली गयी. इस दौरान एक व्यक्ति के द्वारा मृतक की पहचान खट्ठी निवासी के रूप में की गयी. घर वाले जब घटना स्थल पर पहुंचे तो घटनास्थल पर किसी को नहीं पाने के दौरान बताया गया कि मृतक को थाना लाया गया है. जानकारी पाकर परिजनों ने थाना पहुंचकर मामले की जानकारी ली. परिजन इस बात से पुलिस से उलझ गये कि आखिर बिना पूछे लाश को कैसे थाना लाया गया. हालांकि पुलिस के मान-मनौव्वल के बाद परिजन मान गये और शव के पोस्टमॉर्टम के लिए राजी हुए. वहीं थाना प्रभारी द्वारा पूछे जाने पर मृतक के पुत्र मनीष कुमार ने बताया कि उनके पिताजी अहले सुबह घर से बाराहाट-पीरपैंती धान का बीज खरीदने जा रहे थे. कुछ ही देर बाद पिताजी के मृत होने की खबर मिली. आवेदन लेने के बाद शव को पोस्टमॉर्टम के लिए गोड्डा भेजा गया है. इसी बीच डोय चौक पर ग्रामीणों ने शव वाहन को रोककर सड़क जाम कर दिया. परिजन गाड़ी की पहचान होने और उस पर कार्रवाई की मांग को लेकर जाम पर बैठ गये. जाम की सूचना मिलने पर बीडीओ सह सीओ अभिनव कुमार व एसआइ ध्यानचंद्र पटेल पुलिस बल के साथ जामस्थल पर पहुंचे और ग्रामीणों को समझाते हुए गाड़ी का पता लगाकर कार्रवाई करने के आश्वासन के बाद ग्रामीणों ने सड़क जाम हटा लिया. घटनास्थल पर जमा भीड़ ने बताया कि जैसे ही घटना घटी. कुछ मिनट तक वृद्ध तड़प रहे थे. बहुत ऐसे लोग थे, जो कि वीडियो बना रहे थे. मगर किसी ने उसे उठाकर अस्पताल तक लाने की हिम्मत नहीं जुटाये. नहीं तो जान बच सकती थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version