जीरो दुर्घटना का लक्ष्य बनाकर करें कोयला खनन कार्य : मिथिलेश

वार्षिक खान सुरक्षा सप्ताह समारोह मनाया गया

By Prabhat Khabar News Desk | November 23, 2024 11:34 PM

राजमहल कोल परियोजना के ओसीपी कार्यालय के समक्ष वार्षिक खान सुरक्षा सप्ताह समारोह मनाया गया. उदघाटन डीजीएमएस के पदाधिकारी मिथिलेश कुमार व परियोजना के महाप्रबंधक प्रभारी एएन नायक ने किया. उन्होंने कहा कि परियोजना क्षेत्र में 18 से 23 नवंबर तक सुरक्षा सप्ताह मनाया जा रहा है. उन्होंने सुरक्षा में कमियों को सुधारने का भी निर्देश दिया गया है. उन्होंने कहा कि खनन कार्य के साथ-साथ सुरक्षा अति आवश्यक है. जीरो दुर्घटना का लक्ष्य बनाकर कोयला खनन का कार्य करना चाहिए. खनन कार्य स्थल पर लाइटिंग की व्यवस्था अच्छी होनी चाहिए और सड़क चौड़ा होना चाहिए, ताकि डंपर का आवागमन अच्छी तरह से हो सके तथा खनन कार्य में प्रवेश करने से पूर्व सभी कर्मी सुरक्षा के सभी सामान पहनकर कार्य करें. सुरक्षा सप्ताह समारोह में इसीएल के अधीनस्थ विभिन्न खनन क्षेत्र के पदाधिकारी भी सुरक्षा समारोह में पहुंच कर परियोजना के खनन क्षेत्र का निरीक्षण किया और सुरक्षा का बारीकी से अध्ययन किया. समारोह में बेहतर सुरक्षा के नियम को पालन करने वाले पदाधिकारी एवं कर्मी को सम्मानित किया गया. मौके पर यूपी चौधरी, संजय कुमार सिंह, नीतीश कुमार, राकेश रंजन, सतीश मुरारी, ओपी चौधरी, दीपक कुमार, बाबू जन सोरेन, दिलीप कुमार घोष, पीके तिवारी आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version