24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महागामा व पोड़ैयाहाट से दो बाइकों की चोरी, प्राथमिकी दर्ज

मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मखनी गांव में मिली चोरी की एक अन्य बाइक, दो चोर गिरफ्तार

गोड्डा जिले के अलग-अलग दो थाना क्षेत्रों में दो बाइकों के चोरी की घटना हुई है. एक घटना महागामा व दूसरा पोड़ैयाहाट का है. दोनों मामले में चोरी की प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. महागामा थाना क्षेत्र के मनिया मोर खेल मैदान से चोरों के द्वारा बाइक चोरी कर ली गयी है. इस संबंध में बाइक मलिक बेलटिकरी गांव निवासी सानू जायसवाल ने बताया कि वह मनिया मोर हरियाली मैदान में आयोजित तीन दिवसीय मेला में दुकान लगाकर खिलौना बेच रहा था. इसी दौरान उनके लाल कलर की बाइक की चोरी हो गयी. घटना की सूचना पुलिस को दिये जाने के बाद पुलिस ने घटनास्थल पहुंचकर मामले की छानबीन की. लेकिन बाइक का पता नहीं चल पाया है. मालूम हो कि इसके पूर्व भी महागामा थाना क्षेत्र से बाइक चोरी होने की कई घटनाएं घट चुकी है, जिसका अब तक सुराग नहीं लग पाया है. …………………………………. पोड़ैयाहाट के सिंहेश्वर मंदिर के बाहर खड़ी बाइक की चोरी पोड़ैयाहाट थाना क्षेत्र के बसंतपुर गांव निवासी केदार मंडल ने थाना में बाइक चोरी का मामला दर्ज कराया हैं. लिखित आवेदन में बताया कि शिवनगर के सिंहेश्वर मंदिर में पूजा-अर्चना करने पहुंचे थे. पूजा के बाद उनकी बाइक गायब थी. 15 दिनों तक पता लगाया, लेकिन कुछ भी नहीं पता चला. थाना में कांड संख्या 34/24 दर्ज किया गया था. थाना प्रभारी बिपिन यादव ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है. बता दें कि बीते दिन मध्य विद्यालय मानिकपुर में अज्ञात चोरों द्वारा विद्यालय का गेट का ताला तोड़कर रसोई गैस सिलेंडर एवं 10 किलो सरसों तेल की चोरी कर ली गयी. इसको लेकर प्रधान अध्यापक व्यास देव भगत ने थाना में लिखित आवेदन देकर कार्रवाई की मांग किया हैं. ……………………………… मखनी गांव से मिली चोरी की बाइक, दो चोर धराया मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मखनी गांव से पुलिस ने चोरी की बाइक को बरामद किया है. साथ में दो चोर को भी पकड़ा है. पकड़ाये चोर ने इस मामले में अपनी संलिप्तता बतायी है. थाना प्रभारी कृष्णा साहा से मिली जानकारी के अनुसार चोरी की घटना मखनी गांव में हुई है. प्रवीण मंडल की स्प्लेंडर बाइक जेएच 17वी 1163 की चोरी कर ली गयी है. बताया गया कि जिस समय चोरी हुई, उस समय गांव में ही बोरिंग किया जा रहा था. इसको लेकर थाना में कांड संख्या 51/24 के तहत मामला दर्ज किया गया है. गुप्त सूचना पर पुलिस ने छापेमारी कर गांव के विवेक कुमार से कड़ाई से पूछताछ किया. इसके बाद विवेक ने पुलिस को अपने दोस्त कुंदन कुमार दास पिता रामसूरत दास गांव मखनी का पता बताया. कुंदन ने ही पुलिस को बताया कि उसके द्वारा उपेंद्र मरांडी के घर से बाइक की चोरी की गयी थी. उपेंद्र मरांडी के यहां बोरिंग हो रहा था. विवेक के निशानदेही पर उसके घर के पिछले कमरे से चोरी की बाइक को बरामद किया गया. पुलिस ने इस मामले में विवेक व कुंदन को जेल भेजा है. छापेमारी दल में कृष्णा कुमार साहा, योगेश कुमार यादव, सअनि शंकर प्रसाद यादव आदि पुलिस बल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें