वाहन चेकिंग में 17 वाहनों से कटा 32650 रुपये का चालान
ड्राइविंग लाइसेंस के अलावा अन्य कागजात की जांच की
सड़क सुरक्षा के मद्देनजर मंगलवार को पथरगामा में सघन वाहन जांच अभियान चलाया गया. थाना मोड़ पर परिवहन विभाग व पथरगामा थाना द्वारा पुलिस जवानों के साथ संयुक्त जांच अभियान चलाते हुए गोड्डा पीरपैंती मुख्य मार्ग से गुजरने वाले वाहनों की चेकिंग की. चेकिंग के दौरान बाइक चालकों के हेलमेट की जांच की गयी. हेलमेट के अलावा बाइक पर ट्रिपल लोड सवार, ड्राइविंग लाइसेंस के अलावा अन्य कागजात की जांच की गयी. इस दौरान चार पहिया वाहनों में सीट बेल्ट को भी पुलिस ने देखा. बताया गया कि दर्जनों वाहनों के चेकिंग में कुल 17 वाहनों से 32650 रुपये का चालान काटा गया. वाहन जांच को देख कई बाइक सवार थाना मोड़ से पहले बाइक घुमाकर भाग खड़े हुए. वाहन जांच से बिना कागजात व हेलमेट वाले बाइक चालकों के बीच हड़कंप देखा गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है