Loading election data...

चुनावी कार्यों के निष्पादन में आइटी की भूमिका अहम : डीसी

नोडल अधिकारियों को अनुमति प्रक्रिया का प्रबंधन करने में मदद करेगा एप

By Prabhat Khabar News Desk | May 5, 2024 11:14 PM

गोड्डा समाहरणालय कक्ष में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीसी जिशान कमर की अध्यक्षता में स्वीप कार्यक्रम में तेजी लाने को लेकर पदाधिकारियों के साथ बैठक आहूत की गयी. इस दौरान जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों के साथ विमर्श कर आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि लोकसभा चुनाव के कार्यों के निष्पादन में आइटी की भूमिका अहम होती है. इसमें एंकोर नोडल एप के संबंध में जानकारी भी दी गयी. निर्वाचन आयोग द्वारा एप्लिकेशन को तैयार किया है, जो चुनाव अवधि के दौरान नोडल अधिकारियों को अनुमति प्रक्रिया का प्रबंधन करने में मदद करेगा. चुनाव अवधि के दौरान विभिन्न विभागों से नोडल अधिकारी नामित किये जाते हैं. उम्मीदवारों और राजनीतिक दलों द्वारा प्रचार से संबंधित विभिन्न गतिविधियों में शामिल रैलियां, सार्वजनिक बैठकें आयोजित करने आदि के लिए लागू की गयी है. अनुमति के खिलाफ आपत्ति-अनापत्ति प्रमाण पत्र जारी करने की जिम्मेदारी लेते हैं. बैठक में स्वीप के कार्यों की समीक्षा कर श्री कमर ने निर्देश देते हुए कहा कि शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में स्वीप के तहत व्यापक प्रचार- प्रसार कराया जाये. संबंधित कार्यक्रम को सोशल मीडिया पर अपलोड भी करने को कहा गया है. विभिन्न सार्वजनिक स्थलों, मॉल, हाट, बाजार, विद्यालयों आदि स्थानों पर विभिन्न प्रकार के स्वीप कार्यक्रम आयोजित करने को कहा, जिससे अधिक से अधिक संख्या में मतदाताओं को जागरूक किया जा सके. इस क्रम में स्वीप के तहत विभिन्न कार्यक्रम साइकिल रैली, सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं अन्य सकारात्मक गतिविधि को आयोजित कर जिलेवासियों को शत-प्रतिशत मतदान के प्रति जागरूक करने का भी निर्देश दिया गया. इस दौरान उप निर्वाचन पदाधिकारी पंकज कुमार, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी कंचन भुदोलिया आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version