झारखंड ऑफिसर्स एंड टीचर इंप्लाइज फेडरेशन से कर्मियों को जोड़ने पर दिया जोर
रांची चलो कार्यक्रम के लिए तैयार रहने की अपील
झारखंड ऑफिसर्स एंड टीचर इंप्लाइज फेडरेशन की बैठक ऊर्जानगर राजेंद्र स्टेडियम में आयोजित की गयी. इस दौरान बैठक की अध्यक्षता जिला संयुक्त सचिव सह अनुमंडल प्रभारी मुरारी प्रसाद शर्मा ने किया. वहीं संचालन जिला उपाध्यक्ष सह अनुमंडलीय प्रवक्ता रितेश रंजन ने किया. बैठक को संबोधित करते हुए प्रखंड अध्यक्ष अब्दुल मन्नान हाशमी ने सदस्यता अभियान पर जोर देने की बात कही. प्रखंड सचिव गंगेश गुंजन ने टीम बनाकर सदस्यता अभियान चलाने की बात कही तथा प्रखंड कार्यकारिणी के समस्त सदस्यों को आगामी रांची चलो कार्यक्रम के लिए तैयार रहने का अपील किया. बैठक में निर्णय लिया गया कि टीम द्वारा अन्य विभागों में जाकर कर्मियों को झारोटेप से जोड़ने एवं उनके साथ समन्वय बनाकर आगे काम किया जाएगा. बैठक में प्रखंड संयुक्त सचिव निलेश कुमार, सनातन कुमार दास, प्रखंड उपाध्यक्ष शहजाद अनवर, नियाज अहमद, प्रखंड कार्यकारिणी सदस्य कमर मुस्तर, खुर्शीद आलम, अजीमुद्दीन, सुनील पंडित, राजेंद्र पंडित उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है