करंट की चपेट में आने से गाय व बछड़े की मौत, 50 हजार का नुकसान
प्रशासन एवं बिजली विभाग से लगायी मदद की गुहार
गोड्डा जिले के ठाकुरगंगटी थाना क्षेत्र अंतर्गत माल मंडरो पंचायत के राजा पोखर के समीप लगे ट्रांसफॉर्मर के विद्युत तार की चपेट में आने से बुधवार की सुबह एक गाय व बछड़े की मौके पर ही मौत हो गयी. मिली जानकारी के अनुसार रोजाना की तरह मवेशी घास चरने को लेकर बहियार में था. इन दिनों बहियार का पूरा खेत खलियान खाली होने के कारण प्रतिदिन की तरह बुधवार की सुबह भी पशुपालक मैनुल हक द्वारा खेत खलिहान में चरने के लिए गाय एवं बछड़ा को खोला गया था. घास चरने के क्रम में गाय एवं बछड़ा ट्रांसफॉर्मर के पास जा पहुंचा, जहां ट्रांसफॉर्मर में लगे अर्थिंग तार में विद्युत प्रवाह के कारण गाय एवं बछड़े की मौके पर ही मौत हो गयी. इधर पशुपालक अपने गाय एवं बछड़े की मौत को लेकर काफी चिंतित है. बताया कि गाय एवं बछड़े की कीमत लगभग 50 हजार रुपये के आसपास है. वहीं पशुपालक द्वारा प्रखंड प्रशासन एवं बिजली विभाग से मदद की गुहार लगायी गयी है. इधर लोगों का कहना है कि ट्रांसफॉर्मर में लगे अर्थिंग तार में विद्युत प्रवाह होना कहीं ना कहीं बिजली विभाग की लापरवाही को दर्शाता है. आये दिन बिजली विभाग की लापरवाही के कारण क्षेत्र में लगातार घटनायें घट रही है. डेढ़ माह पूर्व चांदा पंचायत के महुआरा गांव में बिजली की तार की चपेट में आने से अरुण मंडल व कार्तिक यादव की मौत हो गयी थी. इसके बावजूद भी विभाग द्वारा सुध नहीं ली जाती है. झूलते तार या फिर पोल को कोई देखने वाला नहीं है. कभी मवेशी तो कभी मनुष्य की जान जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है