गोड्डा जिले के मोतिया ओपी क्षेत्र के अमलो पंचायत के मुखिया राघव मिश्रा पर प्रखंड आवास समन्वयक के साथ मारपीट का आरोप लगाया गया है. प्रखंड समन्वयक कुणाल किशोर ने बताया कि वे सोमवार की सुबह तकरीबन 11 बजे अमलो पंचायत अबुआ आवास के लाभुकों की जांच करने पहुंचे थे. जांच करने हेतु पंचायत सचिव को बुला रहे थे, लेकिन इसी बीच मुखिया राघव मिश्रा ने फोन कर उन्हें बुलाया. फोन पर कहा गया कि पंचायत सचिव अभी आ रहे हैं. आने के बाद वे आयेंगे. इस पर मुखिया अपने तीन-चार साथियों के साथ प्रखंड आवास समन्वयक कुणाल किशोर के पास पहुंच गये तथा आवास आदि जांच नहीं करने की धमकी दी. बताया कि बगैर उनके पूछे कैसे आवास जांच किया जा रहा है. यह कहते हुए मारपीट करना शुरू कर दिया. कुणाल किशोर ने बताया कि उनके साथ मुखिया राघव मिश्रा सहित उनके चार साथियों ने मारपीट की. यहां तक उनका मोबाइल भी छीन लिया. बताया कि मारपीट की घटना को छुपाने के लिए मुखिया द्वारा 10 हजार रुपये निकालकर घुसखोरी करने का आरोप लगाया गया. इसकी शिकायत बीडीओ के यहां भी की गयी है. साथ ही मोतिया ओपी की पुलिस के पास भी की गयी है. जानकारी होने पर बीडीओ दयानंद जायसवाल भी पहुंचे थे. पूरे मामले को लेकर मोतिया ओपी में प्रखंड आवास समन्वयक के बयान पर केस दर्ज किया गया है. मुखिया द्वारा भी इस मामले में आवेदन दिया गया है. मुखिया ने मारपीट के मामले से इंकार किया है. मुखिया ने बताया कि लाभुक से आवास समन्वयक द्वारा पैसे की मांग की गयी थी. इसकी शिकायत बीडीओ से की गयी है. थाना प्रभारी महावीर पंडित ने बताया कि दोनों तरफ से आवेदन दिया गया है. केस दर्ज कर लिया गया है.
अबुआ आवास के लाभुकों की जांच करने गये समन्वयक के साथ मुखिया ने की मारपीट, मामला दर्ज
दोनों ओर से थाना में दिया गया आवेदन
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement