26 मार्च को होगा एरिया सम्मेलन, यूनियन की बैठक में तैयारी पर चर्चा
बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि 26 मार्च को परियोजना के उर्जानगर के विवाह भवन में भव्य सम्मेलन का आयोजन किया जायेगा. सम्मेलन में यूनियन के कई केंद्रीय नेता भी उपस्थित होकर अपने विचार को रखेंगे.
प्रतिनिधि, बोआरीजोर राजमहल कोल परियोजना के ऊर्जानगर राजमहल हाउस में यूनाइटेड कॉल वर्क्स यूनियन की बैठक की गयी. इसकी अध्यक्षता यूनियन के ओसीपी अध्यक्ष बाबूलाल किस्कू ने की. इसमें यूनियन के सदस्यों ने निर्णय लिया कि नियम के अनुसार यूनियन का सम्मेलन समय-समय पर होना चाहिए. कई वर्ष से सम्मेलन किसी कारण बस नहीं हो पाया. बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि 26 मार्च को परियोजना के उर्जानगर के विवाह भवन में भव्य सम्मेलन का आयोजन किया जायेगा. सम्मेलन में यूनियन के कई केंद्रीय नेता भी उपस्थित होकर अपने विचार को रखेंगे. सम्मेलन में ही राजमहल परियोजना के एरिया कमेटी का पुनर्गठन भी होना है. परियोजना में कार्यरत संगठित व असंगठित मजदूरों की समस्या के ऊपर भी विस्तार से चर्चा की जायेगी. समस्या को समाधान करने के लिए पहल भी की जायेगी. सम्मेलन को सफलतापूर्वक संपन्न करने के लिए 51 सदस्य का स्वागत कमेटी बनाया गया है. कमेटी सदस्यों को कमेटी बनाकर कार्यभार भी दे दिया गया है. सम्मेलन में उपस्थित कमेटी के सदस्यों ने भी कहा कि सभी सदस्य मिलकर सम्मेलन को ऐतिहासिक बनाया जायेगा. मौके पर यूनियन के एरिया सचिव रामजी साह, ओसीपी सचिव रामसुंदर महतो, डॉ राधेश्याम चौधरी, शंकर गुप्ता, सीताराम महतो, मालती मुर्मू, संझली मुर्मू, विनोद महतो, चितरंजन ठाकुर, निहारिका कुमारी, फारुक अंसारी, प्रदीप दे, वासु देवी, द्वारिका रावत, विनोद महतो, रतन महतो आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है