गोड्डा जिले के ठाकुरगंगटी प्रखंड क्षेत्र के चपरी पंचायत के अंतर्गत डाहु पकड़िया गांव में बजरंग बली की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर हाथी, घोड़े व गाजे-बाजे के साथ भव्य कलश शोभायात्रा निकाली गयी. कलश यात्रा में 1101 कन्या व महिलाओं ने भाग लिया. यात्रा गांव के प्राण प्रतिष्ठा स्थल से मंदिर का परिक्रमा करते हुए झामरिया नदी महंत बाबा स्थान पहुंची, जहां यजमान संजय कुमार महतो व उनकी धर्म पत्नी सावित्री देवी की मौजूदगी में संजय कुमार महतो द्वारा विधिवत पूरे विधि-विधान के साथ कलश में जल भरा गया. पुनः यात्रा नदी से होते हुए कुरपट्टी, चपरी होते हुए चपलेश्वर नाथ महादेव शिव मंदिर परिसर पहुंचकर मंदिर का परिक्रमा करते हुए पकड़िया, चांदा गांव स्थित शिव मंदिर होते हुए प्राण प्रतिष्ठा स्थल पर लाया गया. पूरे यात्रा में प्रखंड प्रमुख कुंदन कुमार महतो, भाजपा नेता अशोक कुमार सिंह, पंचायत के पूर्व मुखिया प्रफुल कुमार महतो, जयकिशोर महतो, हरिनारायण महतो शामिल रहे. यात्रा की खूबसूरती को लेकर कहलगांव के बिहार से रथ मंगवाया गया था. यात्रा में शामिल श्रद्धालु जय श्री राम के नारे लगा रहे थे. जय श्री राम के नारे से पूरा यात्रा मंगलमय हो रहा था. यात्रा की कतार इतनी लंबी थी कि पूरे यात्रा को ड्रोन कैमरे के द्वारा निगरानी की जा रही थी. जगह जगह श्रद्धालुओं के लिए शरबत पानी की समुचित व्यवस्था उपलब्ध कराई गई थी. कलश यात्रा के बाद गांव में भक्तिमय का माहौल बना हुआ है. प्राण प्रतिष्ठा के साथ साथ स्थल परिसर में 24 घंटे का हरिनाम संकीर्तन के आयोजन से गुंजायमय होगा. जहां आचार्य हिमांशु चंद्रशेखर उपाध्याय,शास्त्री राकेश पांडेय यूपी प्रयागराज से पधारे,शास्त्री सोनू पांडेय यूपी बनारस से पहुंचे. पूरे मंत्रोचार के साथ बजरंगबली मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के साथ प्रतिमा स्थापित की जाएगी. संजय कुमार महतो ने बताया की काफी लंबे समय से प्राण प्रतिष्ठा को लेकर तैयारी चल रही थी. जहां इसको लेकर पूरे गांव में भक्ति मय का माहौल बना हुआ है. श्री महतो ने बताया की यात्रा में शामिल सभी श्रद्धालुओं को महाप्रसाद के रूप में दही चूड़ा व गुड ग्रहण कराया गया है. गांव में सभी लोग भक्ति के आस्था में लीन है. इस दौरान नेहरू महतो, शंकर महतो, मसूदन महतो, परमानंद महतो, कमलेश्वर पांडेय, भवानी महतो, सौरभ भारती के साथ बड़ी संख्या में लोग शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है