27 जनवरी को पथरगामा अस्पताल में लगेगा प्रखंड स्तरीय स्वास्थ्य मेला
अस्पताल परिसर में अलग-अलग लगभग 28 स्टॉल बनाये जाएंगे
27 जनवरी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पथरगामा में प्रखंड स्तरीय स्वास्थ्य मेला का आयोजन निर्धारित किया गया है. स्वास्थ्य मेला का उदघाटन श्रम मंत्री सह गोड्डा विधायक संजय प्रसाद यादव के हाथों होगा. जानकारी के अनुसार स्वास्थ्य मेले में सभी तरह के बीमारियों का जांच, निःशुल्क दवा व आवश्यक परामर्श दिए जाएंगे. बताया गया कि अस्पताल परिसर में अलग-अलग लगभग 28 स्टॉल बनाये जाएंगे, जिसमें चिकित्सक के साथ-साथ स्वास्थ्यकर्मी भी मौजूद रहेंगे. बीपी, शुगर, टीवी, कुष्ठ, मलेरिया, मोतियाबिंद, आंख, कान, गला, नाक से संबंधित समस्याओं का भी जांच, उपचार व परामर्श मरीजों को दिये जायेंगे. स्वास्थ्य मेला में महिला चिकित्सक भी रहेंगी, जो महिलाओं से जुड़ी बीमारियों की जांच करेगी. स्वास्थ्य मेला को लेकर सीएचसी पथरगामा की ओर से युद्धस्तर पर तैयारी जारी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है