झारखंड के खिलाड़ियों ने लहराया परचम

विभिन्न राज्यों के लगभग 300 प्रतिभागियों ने लिया था हिस्सा

By Prabhat Khabar News Desk | January 9, 2025 11:23 PM
an image

झारखंड राज्य के 12 खिलाड़ियों ने विभिन्न भार वर्ग में राष्ट्रीय युंगमुड़ो प्रतियोगिता के पुम्से एवं क्योरोगी प्रतियोगिता में कुल नौ गोल्ड, 11 सिल्वर एवं चार ब्राउंज मेडल जीते. झारखंड राज्य युंगमुड़ो एसोसिएशन के सचिव रंजीत कुमार ने बताया कि राष्ट्रीय युंगमुंडो प्रतियोगिता का आयोजन महाराष्ट्र के विरार में गत 25 एवं 26 दिसम्बर को हुआ था, जिसमें विभिन्न राज्यों के लगभग 300 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया था. इसमें माउंट असीसी स्कूल (पोड़ैयाहाट) के 10 खिलाड़ियों ने भी विभिन्न भार वर्ग में भाग लिये. जिसमें 9 गोल्ड, 7 सिल्वर एवं 4 ब्राउंज मेडल के साथ-साथ अंडर 19 में प्रथम उपविजेता (रनरअप) का खिताब जीता. झारखंड राज्य के प्रमुख कोच राजेश कुमार मंडल एवं मैनेजर परिणिता सिंह थी. खिलाड़ियों के नाम कुमारी वैष्णवी, दिशा कुमारी, आयुषी एक्का, स्वीटी, संध्या टुडू, अश्विन राज मुर्मू, शानवी राज, सुयश कुमार, ऐलश किस्कू, उत्तम कुमार एवं सौरभ कुमार सोरेन हैं. राजेश कुमार मंडल ने बताया कि युंगमुडो मिक्सड मार्शल आर्ट है, जिसमें ताइक्वांडो एवं जुडो दोनों स्टाइल का प्रशिक्षण दिया जाता है. मांउट असीसी के प्राचार्य फादर जोमोन फिलिप्स ने सभी खिलाड़ियों को उनकी जीत के लिए शुभकामनाएं दी एवं उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version