अतिक्रमण के खिलाफ प्रशासन ने चलाया बुलडोजर, अवैध ढांचे को किया ध्वस्त

जहां तक सरकारी जमीन है, वहां पूरी तरह से अतिक्रमण हटेगा : सीओ

By Prabhat Khabar News Desk | December 23, 2024 11:30 PM
an image

महागामा नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी आशीष कुमार व सीओ डॉ खगेन महतो के नेतृत्व में महागामा मुख्य मार्ग से अतिक्रमण हटाने का अभियान चलाया गया. इस दौरान अनुमंडल कार्यालय के बाहर स्थित मुख्य सड़क किनारे, ब्लॉक चौक, गंगासागर मोड़ होते हुए बसुआ चौक तक बुलडोजर से अतिक्रमण हटाया गया. इस दौरान कार्यपालक पदाधिकारी ने बताया कि जहां तक सरकारी जमीन है, वहां पूरी तरह से अतिक्रमण हटेगा. अतिक्रमण हटाने का उद्देश्य मुख्य सड़क से गुजरने वाले लोगों को आवागमन में सुविधा, एंबुलेंस, अग्निशमन वाहन को जाम से निजात दिलाना है. कहा कि सरकारी जमीन का अतिक्रमण किसी भी सूरत में होने नहीं दिया जाएगा.

नगर पंचायत पदाधिकारी के समक्ष दुकानदारों ने किया आक्रोश व्यक्त

अतिक्रमण हटाने के दौरान बसुवा चौक पर दुकानदारों द्वारा नगर पंचायत पदाधिकारी के समक्ष आक्रोश व्यक्त करते हुए बताया गया कि नगर पंचायत द्वारा 60 रुपये प्रतिदिन दुकान लगाने का लिया जाता है. इसके बावजूद दुकानों को उजाड़ा जा रहा है. इस दौरान कार्यपालक पदाधिकारी ने कहा कि व्यवसाय करने के लिए संवेदक द्वारा शुल्क लिया जाता था. लेकिन दुकानदारों द्वारा सरकारी जमीन पर स्थाई शेड बनाया गया है, जो नियम के विरुद्ध है. दुकानदार सुबह में ठेला पर दिनभर व्यवसाय करके शाम में दुकान समेटकर चले जायें. कार्यपालक पदाधिकारी ने कहा कि अतिक्रमण हटाने का कार्य 28 दिसंबर तक पूरा किया जाएगा. अभियान के पहले चरण में मुख्य सड़क किनारे, चौक-चौराहों और डिग्री कॉलेज के समीप के मार्ग व केचुआ चौक तक अतिक्रमण मुक्त किया जाएगा. अगर कोई पुनः अतिक्रमण करेगा, तो नए साल में भी इस तरह का अभियान चलाया जाएगा. वहीं सड़क किनारे अवैध रूप से रखे गए निर्माण सामग्री, जैसे ईंट और ढलाई का सामान रखने पर जुर्माना लगाया गया. सीओ ने कहा कि फुटपाथ और सरकारी भूमि को पूरी तरह से खाली कराया जाएगा. अतिक्रमण हटाने के दौरान लोगों की भारी भीड़ मौजूद थी. अभियान में नगर प्रबंधक रोहित गुप्ता, एसआई युगेश्वर उरांव, चंदन कुमार, दिलदार अंसारी, नगर पंचायत कर्मी और पुलिस बल शामिल थे.

गोड्डा शहर में फिर फुटपाथ पर सजने लगी दुकानें, अभियान को दिखाया ठेंगा

इधर गोड्डा शहर में फिर से शहर के फुटपाथ पर दुकानें नियमित रूप से सज गयी हैं. शहर के सभी जगहों पर जहां हाल के दिनों में बुलडाेजर चलाकर हटाये जाने का काम किया गया था, वहां फिर से दुकानें सज गयी है. यह अभियान को सीधे ठेंगा दिखाने दिखाया रहा है. मालूम हो कि तकरीबन 15-20 दिनों पहले फुटपाथ पर नगर परिषद का बुलडोजर चला था, जिस पर अब फिर से अतिक्रमणकारियों का कब्जा हो गया है. अतिक्रमण हटाने का काम मुख्य रूप से जिला प्रशासन द्वारा जाम से छुटकारा दिलाये जाने के लिए किया गया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version