चौथे दिन तीन विस क्षेत्र से पांच प्रत्याशियों ने भरा पर्चा

पोड़ैयाहाट, महागामा व गोड्डा से एक-एक निर्दलीय प्रत्याशियों ने किया नामांकन

By Prabhat Khabar News Desk | October 25, 2024 11:14 PM
an image

गोड्डा. दूसरे चरण के मतदान को लेकर नामांकन के चौथे दिन कुल पांच प्रत्याशियों ने पर्चा दाखिल किया. तीन विधान सभा में पोड़ैयाहाट विस से एक, महागामा से एक तथा गोड्डा से तीन उम्मीदवारों ने पर्चा दाखिल किया. पर्चा दाखिल करनेवालों में तीन विधानसभा में कुल तीन स्वतंत्र उम्मीदवार तथा गोड्डा से झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा के परिमल कुमार ठाकुर व पोड़ैयाहाट से न्याय धर्म पार्टी के उम्मीदवार अरुण कुमार के नाम शामिल हैं. पोड़ैयाहाट विस क्षेत्र से न्याय धर्म सभा पार्टी के अरुण कुमार, महागामा से निर्दलीय उम्मीदवार कृष्णा मोहन चौबे व गोड्डा से झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा के परिमल ठाकुर व दो निर्दलीय उम्मीदवार में निरंजन प्रसाद यादव व इंद्रजीत शर्मा के नाम शामिल हैं. चौथे दिन चार नामांकन पत्र की बिक्री हुई. पर्चा खरीदनेवालों में पोड़ैयाहाट से बाबूलाल टुडू, निर्दलीय व प्रवीण कुमार, झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा के नाम शामिल हैं. वहीं गोड्डा के लिए एक नामांकन फार्म की बिक्री हुई. वहीं महागामा में भी एक फार्म बिका है. महागामा से कृष्ण मोह चोबे ने पर्चा भरा तसवीर- 05 में कृष्ण मोहन चौबे महा्गामा महागामा. महागामा विधानसभा से निर्दलीय प्रत्याशी कृष्णा मोहन चौबे ने एसडीओ कार्यालय में चार सेट में नामांकन पर्चा दाखिल किया. पर्चा दाखिल करने के बाद निर्दलीय प्रत्याशी कृष्ण मोहन चौबे ने समर्थक विकास कुमार, चंदन भगत, शंकर रविदास, प्रदीप गौतम, पंकज कुमार, मुकेश कुमार, अनुज कुमार, संजय चौबे, विक्रम साह के साथ महागामा बसुआ चौक स्थित डॉ भीमराव आंबेडकर व कुंवर बटेश्वर सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. बताया कि झारखंड राज्य गठन के बाद से महागामा विधानसभा क्षेत्र से भाजपा और कांग्रेस पार्टी को जनता ने जीत दिलाया है. लेकिन अब तक क्षेत्र का समुचित विकास नहीं हो पाया है. महागामा के बगल में एशिया का सबसे बड़ा कोल माइंस राजमहल परियोजना रहने के बावजूद यहां के युवाओं को निजी कंपनियों में रोजगार नहीं मिल रहा है. अन्य प्रदेश में पलायन करने को मजबूर हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version