झारखंड आंदोलनकारियों को मंत्री ने अंग वस्त्र देकर किया सम्मानित

मांगों को लेकर मुख्यमंत्री से वार्तालाप करने का दिया आश्वासन

By Prabhat Khabar News Desk | August 19, 2024 11:27 PM
an image

महागामा ऊर्जानगर स्थित राजमहल हाउस में सोमवार की देर शाम झारखंड राज्य निर्माण के आंदोलनकारी को कृषि मंत्री दीपिका पांडेय सिंह के नेतृत्व में सम्मान कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान कृषि मंत्री ने झारखंड राज्य के आंदोलनकारी को पुष्प माला पहनाकर एवं अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया. कृषि मंत्री दीपिका पांडेय सिंह ने कहा कि बिहार से झारखंड राज्य को अलग करने में आंदोलनकारियों की महत्वपूर्ण भूमिका रही है. उनके सम्मान में यह कार्यक्रम रखा गया है. इन लोगों के संघर्ष के कारण ही झारखंड राज्य बन पाया. जिसके कारण झारखंड राज्य आज आगे बढ़ रहा है. आंदोलनकारी महागामा विधानसभा क्षेत्र से आये हुए हैं. इनका सम्मान सर्वोपरि है और इनकी मांगों को लेकर मुख्यमंत्री से वार्तालाप कर आश्वासन दिया गया. वहीं झारखंड आंदोलनकारी मोर्चा के अध्यक्ष गोपाल मंडल ने कहा कि झारखंड की महागठबंधन सरकार आंदोलनकारियों के लिए बेहतर कदम उठा रही है .वहीं कृषि मंत्री ने पूर्व की तरह सरल स्वभाव हम लोगों से मिलकर हमेशा आवाज उठाने का काम कर रही है. महा गठबंधन सरकार हमेशा हम आंदोलनकारियों के लिए प्रयास कर रही है .झारखंड आंदोलनकारियों को मान सम्मान, पेंशन योजना नियोजन चिकित्सा सुविधा साथ ही इनके बच्चों को नियोजन आदि का लाभ सुनिश्चित कराने हेतु संकल्प लिया गया है. वहीं आंदोलनकारियों ने मंत्री के आश्वासन और सम्मान पाकर आभार व्यक्त किया. मौके पर महागामा अनुमंडल क्षेत्र के सभी प्रखंड के आंदोलनकारी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version