15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रेमी युगल का दुखद अंत, दूसरे दिन पोस्टमॉर्टम के बाद हुआ दाह संस्कार

गांव में शोक का माहौल, शव पहुंचते ही मुहल्ले में पसरा मातम

गोड्डा नगर थाना क्षेत्र के एक गांव के प्रेमी युगल के शव का पोस्टमॉर्टम शनिवार की सुबह किया गया. दोनों शवों को शुक्रवार की शाम कझिया नदी से निकालकर अस्पताल लाया गया था. बाद में दोनों शवों को देर रात पोस्टमॉर्टम रूम में रख दिया गया था. शनिवार की सुबह चिकित्सकों ने दोनों शवों का पोस्टमॉर्टम किये जाने के बाद परिजन शव को घर ले गये. घर पहुंचते ही दोनों शव को देखकर गांव के लोग शोक संतप्त हो गये. पूरा गांव शोक के माहौल में दिन भर रहा. शव को ले जाने के साथ ही परिजन चीत्कार मार कर रोने लगे. गांव के भी सैकड़ों लोग दोनों के शवों को देखने के लिए एकत्रित हो गये. मृतक तीन भाईयों में मंझला था. वहीं लड़की भी चार बहनों में मंझली थी. लड़की की उम्र मृतक नाबालिग लड़के से ज्यादा था. दोनों प्रेमी युगल का घर मात्र 100-150 फीट की दूरी पर था. मुहल्ले के कई लोग तो दोनों जगह शोक संवेदना में शामिल होने पहुंचे. घटना के बाद से ही गांव में मातम का माहौल था. घटना को लेकर गांव में कई तरह की चर्चाएं भी होती रही. कई लोगों द्वारा शोक संतप्त परिजनों को ढांढस बंधाया गया. मालूम हो कि गांव के दोनों लड़के व लड़की प्रेमी युगल थे. दोनों के बीच प्रेम संबंध चल रहा था. लेकिन परिवार के लोग शादी को लेकर राजी नहीं थे. इसको लेकर शुक्रवार की शाम दोनों प्रेमी युगल ने कझिया नदी में डूबकर अपनी जिंदगी समाप्त कर ली. देर शाम ही दोनों के शवों को पुलिस के सहयोग से निकालकर सदर अस्पताल लाया गया था. इस मामले में दोनों पक्ष का आवेदन मिलने के बाद पुलिस द्वारा यूडी केस दर्ज किया गया है. थाना प्रभारी कृष्णा कुमार ने यूडी केस की पुष्टि की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें