15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सुंदरपहाड़ी में ऑटो पलटा, वृद्धा की मौत व दो घायल

सुंदरपहाड़ी-डमरू मार्ग पर हुई सड़क दुर्घटना में 60 वर्षीय महिला बुधनी पहाड़िन की मौत हो गयी.

प्रतिनिधि, गोड्डा

सुंदरपहाड़ी-डमरू मार्ग पर हुई सड़क दुर्घटना में 60 वर्षीय महिला बुधनी पहाड़िन की मौत हो गयी. बुधनी सुंदरपहाड़ी थाना क्षेत्र के टटकपाड़ा गांव की निवासी थीं. हादसे में सुंदरपहाड़ी के तिलयपाड़ा निवासी 35 वर्षीय जोहन मरांडी गंभीर रूप से घायल हो गये. उन्हें 108 एंबुलेंस की मदद से सदर अस्पताल लाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है. खबर लिखे जाने तक जोहन बेहोश थे, और उनके परिजनों का पता नहीं चल पाया है.घटना दिन के लगभग 11 से 12 बजे के बीच की बताई जा रही है. बुधनी पहाड़िन अपनी बेटी को सुंदरपहाड़ी कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय छोड़ने जा रही थीं. स्कूल पहुंचने से पहले ही उनका ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गया. हादसे में बुधनी गंभीर रूप से घायल हो गयी. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ऑटो पलटने के समय महिला बेहोशी की हालत में तड़प रही थीं. उन्हें तत्काल इलाज के लिए सदर अस्पताल ले जाया गया, लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गयी. मां की मौत के बाद उनकी बेटी शव से लिपटकर रोने लगी. परिवार के अन्य सदस्य भी घटनास्थल पर मौजूद थे. हादसे की सूचना नगर थाना पुलिस को दी गयी. पुलिस इंस्पेक्टर मधुसूदन मोदक ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. एएसआई दुर्गा यादव ने सदर अस्पताल पहुंचकर मृतका के परिजनों से जानकारी ली. परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया. पुलिस ने लिखित सहमति लेकर शव को परिजनों को सौंप दिया.

क्या कहते हैं थाना प्रभारी

घटना के बाद पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त ऑटो को जब्त कर लिया है. पुलिस का कहना है कि ऑटो पर कानूनी कार्रवाई की जायेगी. हादसे की जांच जारी है और आगे की प्रक्रिया पूरी की जायेगी.

मधुसूदन मोदक,

इंस्पेक्टर

———————————————

सुंदरपहाड़ी-डमरू मार्ग पर हुई दुर्घटना

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें