शक्ति ब्रदर्स ने मधु स्थली को चार विकेट से हराया
परसोती, पोड़ैयाहाट एवं महागामा में खेला गया बी डिविजन क्रिकेट लीग का मैच
बी डिविजन क्रिकेट लीग का मैच गुरुवार को गोड्डा के परसोती, पोड़ैयाहाट एवं महागामा में खेला गया. पहले मैच का मुकाबला मधु स्थली क्रिकेट क्लब बनाम शक्ति ब्रदर्स गोड्डा के बीच हुआ, जिसमें मधु स्थली की टीम ने 18 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 126 रन बनाये. जवाब में शक्ति ब्रदर्स की टीम ने 15.4 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 127 रन बनाकर मैच को 4 विकेट से जीत लिया. शक्ति ब्रदर्स की टीम की ओर से प्रभात कुमार 32 रन एवं रितेश आनंद 25 रन बनाये. वहीं दिगंबर कुमार 3 रन एवं अर्पित आनंद ने 2 विकेट लिये. मैन ऑफ द मैच शक्ति रंजन को दिया गया. दूसरे मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यू शाइनिंग स्टार क्रिकेट क्लब की टीम ने 18 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 138 रन बनाये. राजन झा 21 रन एवं दिव्यांशु दुबे 20 रन बनाये, वहीं विमल हांसदा एवं विनय मरांडी ने 3- 3 विकेट लिया. जवाब में सरजाम क्रिकेट क्लब की टीम ने 18 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 127 रन पर सिमट गयी. पंकज सोरेन एवं राहुल मुर्मू ने 26-26 रन बनाये. वहीं कुमार निशिकांत तीन विकेट एवं नवाजिश हुसैन, सद्दाम हुसैन ने 2-2 विकेट लिये. मैच को न्यू शाइनिंग क्रिकेट क्लब ने 11 रन से जीत लिया. मैन ऑफ द मैच कुमार निशिकांत को दिया गया. पोड़ैयाहाट के पहले मैच में आरएस क्रिकेट क्लब बनाम श्यामपुर 11 क्रिकेट क्लब के बीच खेला गया. आरएस क्रिकेट क्लब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 19.5 ओवर में 10 विकेट के नुकसान पर 106 रन बनाये. जवाब में श्यामपुर 11 क्रिकेट क्लब की टीम ने 14.4 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 110 रन बनाकर मैच जीत लिया. हंसराज 24 रन एवं मोहम्मद वासिफ 23 रन बनाये, वहीं इरफान, नमन एवं अनूप ने 1-1 विकेट लिये. मैन ऑफ द मैच मोहम्मद वासिफ को दिया गया. दूसरा मैच गोड्डा-11 क्रिकेट क्लब बनाम महावीर युवा क्रिकेट क्लब के बीच खेला गया. पहले बल्लेबाजी करते हुए गोड्डा-11 क्रिकेट क्लब की टीम ने 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 118 रन बनाये. आदित्य राज 74 रन, राजीव राय 10 रन बनाये, वहीं प्रीतम, सचिन ने दो-दो विकेट लिये. जवाब में महावीर युवा क्रिकेट क्लब की टीम ने 14.4 ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर 122 रन बनाकर मैच को पांच विकेट से जीत लिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है