12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मां विषहरी सेवा समिति ट्रस्ट की ओर से किया गया वस्त्र वितरण

बाबा बिहारी सिंह ने पैंतालीस गांव के सैकड़ों जरूरत मंदों को अंगवस्त्र दिया

बसंतराय प्रखंड मुख्यालय से महज दो किलोमीटर दूरी पर स्थित मां विषहरी मोकलचक धाम में अवस्थित मां विषहरी सेवा समिति ट्रस्ट द्वारा प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी 45 गांवों के सैकड़ों गरीबों और जरूरतमंदों के बीच अंग वस्त्र धोती, साड़ी, गमछा, गंजी आदि का वितरण किया गया. जरूरतमंदों के बीच वितरण करने की यह परंपरा लगातार दो दशकों से चली आ रही है. बाबा बिहारी सिंह ने बताया कि पूर्वजों द्वारा मनोकामना मंदिर के प्रांगण में धाम लगाया जाता था, जिसमें दूर-दूर से श्रद्धालु यहां आते थे. मन्नतें पूरी होने पर जो भी चढ़ावा आता है. उसके लिए आस-पास के गांव में जाकर वैसे व्यक्तियों को चिन्हित कर सूची बनायी जाती है, जो वास्तव में लाभ लेने के हकदार हैं. ट्रस्ट के संस्थापक बाबा बिहारी सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि शुक्रवार को पांच सौ से अधिक लोगों के बीच अंग वस्त्र आदि का वितरण किया गया. बताया कि मां विषहरी मनोकामना मंदिर में जो भी चढ़ावा चढ़ाया जाता है. जरूरत मंदो के बीच वितरित कर दिया जाता है, ताकि गरीब व जरूरतमंद लोगों में दुर्गा पूजा पर्व को लेकर उत्साह कायम रहे और उन्हें भी खुशहाली के साथ त्योहार मनाने का मौका मिले. बताया गया कि मां विषहरी सेवा समिति ट्रस्ट द्वारा गरीब जरूरतमंद लोगों के बच्चियों की शादी विवाह के लिए समय-समय पर कन्यादान भी कराया जाता है. मां विषहरी मोकलचक धाम आस्था का मंदिर है, जहां प्रत्येक सप्ताह रविवार व मंगलवार को धाम लगाया जाता है. यहां काफी संख्या में लोग मन्नतें मांगने आते हैं और पूजा अर्चना भी करते हैं. मां विषहरी ट्रस्ट के सदस्य दीपेश सिंह एवं सुखराज ने मौके पर सभी जरुरत मंदों को पच्चास रुपए आर्थिक सहयोग किराया आने जाने के लिए दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें