मां विषहरी सेवा समिति ट्रस्ट की ओर से किया गया वस्त्र वितरण

बाबा बिहारी सिंह ने पैंतालीस गांव के सैकड़ों जरूरत मंदों को अंगवस्त्र दिया

By Prabhat Khabar News Desk | September 20, 2024 11:20 PM

बसंतराय प्रखंड मुख्यालय से महज दो किलोमीटर दूरी पर स्थित मां विषहरी मोकलचक धाम में अवस्थित मां विषहरी सेवा समिति ट्रस्ट द्वारा प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी 45 गांवों के सैकड़ों गरीबों और जरूरतमंदों के बीच अंग वस्त्र धोती, साड़ी, गमछा, गंजी आदि का वितरण किया गया. जरूरतमंदों के बीच वितरण करने की यह परंपरा लगातार दो दशकों से चली आ रही है. बाबा बिहारी सिंह ने बताया कि पूर्वजों द्वारा मनोकामना मंदिर के प्रांगण में धाम लगाया जाता था, जिसमें दूर-दूर से श्रद्धालु यहां आते थे. मन्नतें पूरी होने पर जो भी चढ़ावा आता है. उसके लिए आस-पास के गांव में जाकर वैसे व्यक्तियों को चिन्हित कर सूची बनायी जाती है, जो वास्तव में लाभ लेने के हकदार हैं. ट्रस्ट के संस्थापक बाबा बिहारी सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि शुक्रवार को पांच सौ से अधिक लोगों के बीच अंग वस्त्र आदि का वितरण किया गया. बताया कि मां विषहरी मनोकामना मंदिर में जो भी चढ़ावा चढ़ाया जाता है. जरूरत मंदो के बीच वितरित कर दिया जाता है, ताकि गरीब व जरूरतमंद लोगों में दुर्गा पूजा पर्व को लेकर उत्साह कायम रहे और उन्हें भी खुशहाली के साथ त्योहार मनाने का मौका मिले. बताया गया कि मां विषहरी सेवा समिति ट्रस्ट द्वारा गरीब जरूरतमंद लोगों के बच्चियों की शादी विवाह के लिए समय-समय पर कन्यादान भी कराया जाता है. मां विषहरी मोकलचक धाम आस्था का मंदिर है, जहां प्रत्येक सप्ताह रविवार व मंगलवार को धाम लगाया जाता है. यहां काफी संख्या में लोग मन्नतें मांगने आते हैं और पूजा अर्चना भी करते हैं. मां विषहरी ट्रस्ट के सदस्य दीपेश सिंह एवं सुखराज ने मौके पर सभी जरुरत मंदों को पच्चास रुपए आर्थिक सहयोग किराया आने जाने के लिए दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version