Loading election data...

भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष बने महागामा विस के प्रभारी

बजरंगी यादव पोड़ैयाहाट व गोड्डा की जिम्मेवारी हरिमोहन को

By Prabhat Khabar News Desk | August 27, 2024 11:06 PM

विधानसभा चुनाव 2024 को लेकर भाजपा की ओर से चुनावी गतिविधियां आरंभ कर दी गयी है. गोड्डा के तीन विधान सभा क्षेत्र के लिए भाजपा द्वारा प्रत्येक विधानसभा में प्रभारी को नियुक्ति किया गया है. इनमें से गोड्डा के रहने वाले सह पूर्व जिला अध्यक्ष राजेश झा को बड़ा दायित्व पार्टी संगठन की ओर से दिया गया है. पार्टी ने श्री झा को महागामा विधानसभा क्षेत्र के प्रभारी के रूप में दायित्व दिया गया है. श्री झा के प्रभारी बनने के बाद लोगों में काफी खुशी है. हालांकि श्री झा को महागामा का प्रभारी बनाये जाने के बाद खासकर महागामा विधानसभा में टिकटार्थियों की लंबी सूची को देखते हुए उन्हें कार्य संचालन में कड़ी चुनौती का भी सामना करना पड़ेगा. वैसे राजनीति में लंबे समय का अनुभव व दो बार जिला अध्यक्ष का दायित्व संभालने वाले श्री झा खुद भी विधानसभा चुनाव गोड्डा से लड़ चुके हैं. वर्ष 2014 में श्री झा ने बाबूलाल मरांडी की पार्टी से चुनाव लड़ा था. श्री झा भाजपा से ही अपना राजनीतिक जीवन शुरू किया था. आज भी भाजपा में रहकर कई पद संभाल चुके हैं. लोकसभा चुनाव 2024 में राजेश झा को एनडीए गठबंधन का को-ऑर्डिनेटर बनाया गया था. श्री झा गोड्डा विधायक अमित मंडल व महागामा के पूर्व विधायक अशोक भगत के काफी नजदीकी बताये जाते हैं. वहीं पोड़ैयाहाट प्रभारी के तौर पर साहेबगंज के भाजपा नेता बजरंगी यादव एवं गोड्डा के प्रभारी के रूप में हरिमोहन मिश्रा को दायित्व दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version