12.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अकीदत और मोहब्बत के साथ मनाया गया ईद-उल-अजहा पर्व

शांति व सौहार्द के साथ संपन्न हुआ बकरीद त्योहार

जिले भर में अकीदत और मोहब्बत के साथ ईद-उल-अजहा पर्व शांतिपूर्ण तरीके से मनाया गया. मुख्यालय में सुबह होते ही बकरीद की नमाज पढ़ने के लिए शहर के आधे दर्जन स्थानों पर नमाज अदा की गयी. फसिया डंगाल रोड स्थित ईदगाह में बड़ी संख्या में मुस्लिम धर्मावलंबी बकरीद की नमाज पढ़े जाने को लेकर एकत्रित हुए. नमाज के बाद कुर्बानी भी दी गयी. शहर के फसिया डंगाल के ईदगाह, मदीना मस्जिद, न्यू मार्केट स्थित मस्जिद, असनबनी के समीप दो मस्जिद, मदरसा, गोड्डा नगर थाना क्षेत्र में पथरा प्रेम टोला सहित तियोडीह व सरकंडा आदि स्थानों पर भी बकरीद की नमाज अता की गयी. हजारों की संख्या में अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों ने बकरीद की नमाज अदा की. बकरीद को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गये थे. ईदगाह के समीप भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गयी थी. ईदगाह के समीप एसडीओ बैजनाथ उरांव, एसडीपीओ जेपीएन चौधरी, इंस्पेक्टर मधुसुदन मोदक, सब इंस्पेक्टर भोलानाथ दास सहित महिला थाना प्रभारी गुलाब किस्पोट्टा आदि लगे थे. देर शाम भी प्रशासनिक अधिकारियों की टीम ने पूरे शहर में गश्त किया तथा ग्रामीण क्षेत्र में भी फ्लैग मार्च किया गया था.

हनवारा में शांति व सौहार्द के साथ संपन्न हुआ बकरीद त्योहार

हनवारा.

हनवारा क्षेत्र में ईद-उल-अजहा शांतिपूर्ण व सामाजिक सदभाव के बीच संपन्न हुआ. स्थानीय ईदगाहों पर बकरीद की नमाज अदा किया गया. नये कपड़ों में बच्चे, युवा और वृद्ध ने पूरे अकीदत के साथ बकरीद की नमाज अदा की. हनवारा क्षेत्र के खैराटीकर ईदगाह, कुशमहारा ईदगाह, परसा ईदगाह, नरायनपुर ईदगाह में बड़ी संख्या में लोगों ने नमाज पढ़ा. निर्धारित अवधि में बकरीद की नमाज के बाद अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों ने एक-दूसरे को बकरीद की बधाई दी. नमाजियों की भीड़ छह बजे सुबह से ईदगाहों में जुटी, जबकि घोषणा के बाद बकरीद की नमाज हुई. नरैनी ईदगाह समेत अन्य मस्जिदों के बाहर भी समुदाय के लोगों ने एक-दूसरे को बकरीद की बधाई दी. बच्चे पूरी उत्साह के साथ गले मिलकर एक-दूसरे को पर्व की बधाई दी. मौके पर बकरीद को लेकर महिलाओं और युवतियों ने घर के सदस्यों के अलावा अतिथियों के लिए कई प्रकार के व्यंजन तैयार कर रखा था. हनवारा थाना प्रभारी राजन कुमार राम दलबल के साथ सभी ईदगाह में शांतिपूर्ण तरीके से पर्व मनाने की अपील की.

बसंतराय में अकीदतमंदों ने देश में अमन-चैन की मांगी दुआ

बसंतराय.

त्याग, बलिदान व भाईचारे का प्रतीक त्योहार ईद-उल-अजहा (बकरीद पर्व) प्रखंड क्षेत्र में सादगी और सौहार्दपूर्ण तरीके से मनाया गया. नमाज के बाद लोगों ने एक-दूसरे को गले लगाकर बकरीद की बधाई एवं शुभकामनाएं दी. काफी गर्मी रहने के बावजूद खुशनुमा माहौल में नमाजियों ने ईदगाहों में नमाज अदा किया. प्रखंड क्षेत्र के ईदगाह गदाल बाग, धपरा ईदगाह, मेदनीचक ईदगाह, कुमहराकोल ईदगाह, केवां ईदगाह, कोरियाना मस्जिद, राहा ईदगाह, रुपनी ईदगाह, जहाजकित्ता ईदगाह, भट्ठा के ईदगाहों में भाईचारे के बीच त्योहार मनाया गया. प्रखंड मुख्यालय स्थित गदाल बाग ईदगाह में लगभग 25 हजार नमाजियों ने नमाज अता किया. इमाम ईदगाह गदाल बाग के मौलाना मुबारक हुसैन कासमी ने बकरीद की नमाज अदा करायी. देश में अमन-चैन बना रहे, इसको लेकर खुदा से अकीदतमंदों ने दुआ मांगी. बकरीद पर्व में विधि-व्यवस्था को लेकर पुलिस पदाधिकारी व सुरक्षा बल तैनात रहे. थाना प्रभारी सत्य दीप ने गांवों का जायजा लिया. संवेदनशील जगहों पर मजिस्ट्रेट की निगरानी में पुलिस बल तैनात रही. मौके पर ईदगाह कमेटी के सचिव अलहाज सब्बीर अहमद, जिप सदस्य एहतेशामुल हक, प्रमुख अंजर अहमद, मौलाना अशरफ नोमानी सहित हजारों की संख्या में अकीदतमंदो ने ईद उल अजहा की नमाज अदा की.

पथरगामा में नमाज के बाद पूरा किया कुर्बानी का विधान

पथरगामा.

प्रखंड क्षेत्र में बकरीद का पर्व सौहार्दपूर्ण माहौल में मनाया गया. मुस्लिम धर्मावलंबियों ने मस्जिद व ईदगाहों में बकरीद की नमाज अदा की. नमाज के बाद लोगों ने एक-दूसरे को बकरीद की बधाई दी. बकरीद को लेकर रानीपुर ईदगाह, जामा मस्जिद सोनारचक, चौरा मस्जिद, पड़वा मस्जिद, नूरी मस्जिद बेलसर, रूपुचक मस्जिद, पथरकानी मस्जिद, सियारडीह मस्जिद, बलिया मस्जिद, मांछीटांड़ मस्जिद, काला डुमरिया मस्जिद, मोमिन टोला खरियानी, आगी मस्जिद व ईदगाहों में हाजी व मौलवी द्वारा बकरीद की नमाज अदा करायी गयी. नमाज के बाद मुस्लिम समुदाय के लोगों ने कुर्बानी का विधान पूरा किया. पर्व पर बच्चों ने भी एक दूसरे को गले मिलकर बकरीद की बधाई दिया. रानीपुर मुखिया जयरानी देवी, मनोज मेहरा ने भी समुदाय को बकरीद की बधाई दी. पथरगामा बीडीओ अमल जी, थाना प्रभारी अभिनव आनंद ने क्षेत्र पर नजर बनाये रखा.

हजरत इब्राहिम की कुर्बानी की याद में मनाया मनाया गया बकरीद

मेहरमा.

प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न ईदगाहों, मस्जिदों में ईद उल अजहा की नमाज शांतिपूर्ण माहौल में मनाया गया. प्रखंड क्षेत्र के डोय, बलबड्डा, लकड़मारा, मुर्गियाचक, रजौन, सुखाड़ी, बरारी मधुरा, सिघाड़ी, देवनचक, मानगढ़ आदि ईदगाह में बकरीद की नमाज अदा की गयी. ईद उल अजहा की नमाज अदा करने के बाद अपने-अपने घरों में बकरा (दुमा) की कुर्बानी दी. बकरीद हजरत इब्राहिम की कुर्बानी की याद में मनाया जाने वाला त्याग और बलिदान का परिचायक है. बकरीद या ईद-उल-अजहा का पर्व इस्लामिक कैलेंडर के सबसे अंतिम माह ””””जु-अल-हिज्ज”””” में आता है. इस बार बकरीद का चांद दिखने के बाद 17 जून को ईद-उल-अजहा मनायी गयी. मानव सेवा में अपना सब कुछ कुर्बान कर देना चाहिए. शांति व्यवस्था को लेकर बीडीओ अभिनव कुमार, मेहरमा थाना प्रभारी नीतीश अश्विनी, बलबड्डा थाना प्रभारी राहुल कुमार चौबे, पुलिस बल के साथ क्षेत्र में नजर रखा.

ठाकुरगंगटी में मनाया गया बकरीद

ठाकुरगंगटी.

प्रखंड क्षेत्र में बकरीद पर्व को लेकर अल्पसंख्यक समुदाय के बीच उत्साह के माहौल में ईदगाह में नमाज के बाद एक दूसरे से गले मिलकर मुबारक दिया. आपसी भेदभाव को भुला कर भाईचारे का संदेश देते हुए साथ चलने का फर्ज निभाया गया. क्षेत्र के भगैया,बिशनपुर,माल मंडरो, रहर बडिया, हरीनकोल, कुर्मा,इटवा, इंदरचक,महूआरा, रूजी,बस्ता आदि गांवों के ईदगाह में शांति पूर्ण माहौल में नमाज अता कर बकरीद मना.थाना प्रभारी पंकज कुमार सिंह ने शांति व्यवस्था को लेकर नजर रखा.

मस्जिदों में बकरीद की नमाज के लिए सुबह से जुटने लगी भीड़

बोआरीजोर.

प्रखंड के ललमटिया, नीमाकला, बड़ा श्रीपुर, कुशबिल्ला आदि गांवों में धूमधाम से ईद-उल- अजहा का पर्व मनाया गया. सुबह से ही ईदगाह में बकरीद की नमाज पढ़ने के लिए भीड़ जमा होने लगी. ललमटिया मदरसा में मौलाना मोइनुल हक फैजी ने नमाज अदा कराया. बताया कि पर्व शांति एवं भाईचारा का संदेश देता है. बकरीद पर्व का उत्साह बुजुर्ग, बच्चे एवं युवाओं में देखा गया. सभी नये-नये कपड़े पहन कर पर्व का आनंद लिये. नमाज स्थल के पास पुलिस की तैनाती थी. यहां पीने के पानी का भी व्यवस्था की गयी थी.

ईदगाहों के बाहर लगे मेले का बच्चों से लिया आनंद

पोड़ैयाहाट.

पोड़ैयाहाट प्रखंड क्षेत्र में कुर्बानी ईद-उल-अजहा हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. मुस्लिम समुदाय के त्योहार पर सुबह से ही ईदगाह व मस्जिदों में नमाज अता करने को लेकर भीड़ उमड़ पड़ी थी. अभिभावकों के साथ बच्चों का झुंड उनकी उंगलियां पकड़े उछलते-कूदते आगे-आगे चल रहे थे. ईदगाह व मस्जिदों में सुबह बकरीद की नमाज अदा की गयी. देश में अमन-चैन की दुआ मांगी गयी. सुरक्षा को लेकर ईदगाह व मस्जिदों के बाहर पुलिस बल तैनात रही. ईदगाहों के बाहर लगे मेले का बच्चों से लेकर बड़ों तक ने लुत्फ उठाया. नमाज के बाद रिश्तेदारों से मिलने, दावत खाने और एक-दूसरे को उपहार देने का सिलसिला चलता रहा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें