गोड्डा जिले के मेहरमा में रामनवमी, ईद व सरहुल पर्व को लेकर बलबड्डा थाना में थाना प्रभारी राहुल कुमार चौबे की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक आयोजित की गयी. बैठक में मुख्य रूप से बीडीओ सह प्रभारी सीओ अभिनव कुमार, इंस्पेक्टर हरिकिशोर मंडल के अलावे बलबड्डा थाना क्षेत्र के गणमान्य नागरिक व जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे. बीडीओ ने बताया कि सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट करने व आपत्तिजनक पोस्ट करने व फारवर्ड करने वालों पर कार्रवाई होगी. आये लोगों से थाना प्रभारी ने बारी-बारी से ईद पर्व पर किन-किन जगह पर क्या परेशानी है, इसकी जानकारी ली. लोगों ने थाना क्षेत्र में कहीं भी किसी प्रकार की परेशानी के बारे में नहीं बताया. थाना प्रभारी ने कहा कि ईदगाह और मस्जिद में जानकारी लेने के दौरान सभी जगह पुलिस बल देने की बात कही. वहीं रामनवमी के मौके पर जुलूस व मेले के आयोजन को लेकर जानकारी ली. जानकारी लेने के बाद बीडीओ ने बताया कि जिस जिस गांव में रामनवमी के पहले से जुलूस निकाला जाता था, उसी गांव में जुलूस निकाला जाएगा. नये जगह की इजाजत नहीं मिलेगी और जिस गांव में बिना इजाजत की जुलूस निकाला जाएगा, उस गांव के नेतृत्व करने वालों पर कार्रवाई होगी. बीडीओ ने बताया कि सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट करने व आपत्तिजनक पोस्ट करने व फारवर्ड करने वालों पर कार्रवाई होगी. मौके पर श्यामाकांत सिंह, पुनीत कुमार, भवेश कुमार, प्रवीण कुमार, चंदन कुमार, उस्मान गणि, मो सदरुद्दीन, नवीन सिंह, रवि कुमार सिंह, राजू सिंह, अमित कुमार सिंह आदि उपस्थित थे.
BREAKING NEWS
सोशल मीडिया पर भड़काऊ व आपत्तिजनक पोस्ट करने वालों पर होगी कार्रवाई : बीडीओ
रामनवमी, ईद व सरहुल पर्व को लेकर शांति समिति की हुई बैठक
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement