पथरगामा के बेलटीकरी तालाब में डूबे युवक का दो दिनों बाद निकाला गया शव
बहन के घर आया था बांका जिले के धोरैया थाना क्षेत्र के मालधरा का युवक
पथरगामा के बेलटीकरी तालाब से सोमवार को बांका जिले के युवक का शव बरामद किया गया है. युवक की पहचान 22 वर्षीय रवि कुमार के रूप में की गयी है. रवि बांका जिले के धोरैया थाना क्षेत्र के मालधरा का रहने वाला है. पथरगामा के बेलटीकरी तालाब से सोमवार की सुबह तकरीबन सवा दस बजे युवक का शव बरामद किया गया. पुलिस को तालाब में शव मिलने की सूचना मिली थी. इसके बाद पथरगामा थाना की पुलिस रेस हो गयी. पुलिस ने तालाब के समीप जाकर युवक का शव बरामद किया. थाना प्रभारी रामसूरत यादव से मिली जानकारी के अनुसार युवक बांका के धौरया का है. अपनी चचेरी बहन के यहां तकरीबन दो दिन पहले आया था. जिस दिन आया था, उसी दिन पार्टी का दौर भी चला था. इसमें युवक ने शराब का सेवन किया. संभवत: नशे की हालत में तालाब में गिर गया और डूब कर मर गया. परिजनों ने दो दिनों तक इधर-उधर खोजबीन भी की, लेकिन युवक का पता नहीं चला. हालांकि इसकी सूचना पुलिस को भी नहीं दी गयी थी. जब शव पानी में फुलकर ऊपर आया, तो पुलिस को सूचित किया गया. पुलिस ने लाश परिजनों के सामने जब्त कर पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. परिजनों ने घटना का कारण पूछे जाने पर बताया कि स्वभाविक रूप से तालाब में डूबने के कारण जान गयी है. उन्होंने किसी से आपसी दुश्मनी की बात से इंकार कर दिया. कहा कि युवक पहली बार यहां आया था. बांका में भी परिजनों को इसकी सूचना दी गयी. अस्पताल पहुंचकर परिजनों द्वारा शव को बांका के धरैया ले जाया गया. पुलिस ने इस मामले में यूडी केस दर्ज किया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है