पोड़ैयाहाट सीओ के सरकारी क्वार्टर पर तोड़फोड़, जानलेवा हमले किया प्रयास

जिप सदस्य राघवेंद्र सिंह पर बीडीओ ने लगाया जानलेवा हमले का आरोप

By Prabhat Khabar News Desk | December 29, 2024 11:38 PM

पोड़ैयाहाट के सीओ सह बीडीओ फुलेश्वर मुर्मू के सरकारी आवास पर अज्ञात अपराधियों द्वारा शनिवार की रात्रि तोड़फोड़ की गयी है. संयोग से सीओ उस रात अपनी बेटी की तबीयत खराब होने की वजह से देवघर घर गये थे. घटना की जानकारी मिलने के बाद सीओ पहुंचे और थाना प्रभारी विनय कुमार को मामले की जानकारी दी. इसके बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंचीं और मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दिया. सीओ श्री मुर्मू ने जानकारी देते हुए बताया कि बुधवार को अवैध परिवहन को लेकर उनकी ओर से कार्रवाई की गयी थी, जिसमें वाहन मालिक प्रीतम सिंह व चालक कवाली दास को गिरफ्तार किया गया था. दोनों आरोपियों को जेल भी भेजा गया था. इसमें बीडीओ द्वारा बदसलूकी व सरकारी कार्य में बाधा डालने के आरोप पर प्राथमिकी दर्ज की गयी थी. संभवत: इसी मामले को लेकर उनके सरकारी आवास पर डराने धमकाने के लिये तोडफोड की घटना को अंजाम दिया गया है.

अवैध परिवहन पर जिप सदस्य के द्वारा पैरवी करने का लगाया आरोप

बीडीओ सह सीओ श्री मुर्मू ने जिप सदस्य राघवेंद्र सिंह तथा अन्य सहयोगियों पर घटना करने का आरोप लगाया हैं. कहा कि लगातार अवैध परिवहन पर जिप सदस्य के द्वारा पैरवी किया जा रहा था. एक तरह से धमकी भरे शब्दों का इस्तेमाल किया हैं. उन्होंने कहा कि डीसी के आदेश पर अवैध कार्य को रोकने का प्रयास कर रहा हूं. मुझ पर जानलेवा हमले का प्रयास किया गया है. थाना प्रभारी विनय कुमार ने बताया कि मामले को लेकर घटनास्थल पर जांच पड़ताल जारी है. सीओ के बयान पर एक नामजद राघवेंद्र सिंह के खिलाफ कांड संख्या 153/24 दर्ज किया गया है.प्रशासन इस मामले में निष्पक्ष रूप से जांच करे. मैं अपने आवास पर ही हूं. प्रशासन बुलाती है, तो मैं उपस्थित रहूंगा. उन पर झूठा आरोप लगाया गया है. इस तरह का कोई कार्य उनकी ओर से नहीं किया गया है. झूठे मामले में फंसाया जा रहा है. वे इससे डरने वाले नहीं हैं. दोषी के उपर पुलिस प्रशासन इस मामले में कार्रवाई करे. उनके मोबाइल के लोकेशन की भी जांच हो.

-राघवेंद्र सिंह, जिला परिषद, पोड़ैयाहाट पश्चिमीB

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version