राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजना मंईयां सम्मान योजना पेंशन के लिए फॉर्म भरवाने के नाम पर अवैध उगाही कर रहे भीएलइ ऑपरेटर पर मामला दर्ज हुआ. बता दें कि प्रखंड क्षेत्र के ढोढ़ा पंचायत में राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजना मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के नाम पर पंचायत के भीएलइ ऑपरेटर अमरजीत मंडल द्वारा ढोढ़ा पंचायत के ढोढ़ा हरिजन टोला में लाभुकों से मंईयां सम्मान निधि का लाभ दिलवाने के नाम पर दर्जनों लाभुकों से 200 रुपये लेने की बात सामने आने पर बीडीओ अभिनव कुमार व पंचायत सचिव देवीलाल सोरेन द्वारा जांच की गयी. जांच के दौरान पंचायत सचिव द्वारा लाभुकों से पूछताछ की. पूछताछ के दौरान लाभुकों ने पंचायत सचिव के समक्ष बताया कि भीएलइ ऑपरेटर ढोढ़ा निवासी के द्वारा ऑन लाइन फॉर्म भरने के लिए 200 रुपये लेने और प्रथम किस्त का रुपये देने की बात पंचायत सचिव के समक्ष बताया. मामले को सही पाये जाने पर पंचायत सचिव ने बीडीओ को सारी जानकारी उपलब्ध कराने पर बीडीओ ने पंचायत सचिव को थाना में मामला दर्ज कराने का निर्देश दिया. बीडीओ के निर्देश पर पंचायत सचिव द्वारा बलबड्डा थाना में भीएलइ के उपर मामला दर्ज करने का आवेदन दिया. पंचायत सचिव के दिए आवेदन पर बलबड्डा थाना में कांड संख्यां 29/24 के तहत मामला दर्ज किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है