21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हर पंचायत में कम से कम पांच योजना को चलायें

पंचायतों में चल रही योजनाओं की समीक्षा को लेकर बीडीओ ने की बैठक, बोले

मेहरमा प्रखंड स्थित सभागार में बीडीओ अभिनव कुमार की अध्यक्षता में सभी पंचायत के पंचायत कर्मियों के साथ बैठक आयोजित की गयी. बैठक के दौरान बीडीओ ने सभी पंचायत में चल रहे मनरेगा योजना के कार्य व आवास कार्य की बारी-बारी से समीक्षा की गयी. समीक्षा के दौरान वैसे पंचायत, जिस पंचायत में मजदूर कार्य कर रहे थे, उस पंचायत में जल्द से जल्द पांच योजनाओं की स्वीकृति का आदेश दिया. समीक्षा के दौरान बीडीओ ने पंचायत कर्मी को निर्देश दिया कि वैसे कार्य जो बहुत दिन से चल रहे हैं या जो पूरा हो चुका है, उस कार्य को बंद करें. मजदूरों का पलायन न हो, इसके लिए हर पंचायत में मनरेगा से ज्यादा से ज्यादा कार्य को प्रारंभ करें. बीडीओ ने सख्त आदेश दिया कि हर पंचायत में कम से कम पांच योजनाओं को एक सप्ताह के अंदर खोलकर चालू करें.

अबुआ आवास चल रहे कार्य को लेकर लाभुकों का करें जल्द भुगतान

अबुआ आवास पर जोर डालते हुए सभी रोजगार सेवक व पंचायत सेवक को निर्देश दिया कि जिस भी लाभुक का आवास में कार्य चल रहा है. वैसे लाभुक को जल्द भुगतान करें, ताकि वह जल्द आवास को पूरा कर सके. बीडीओ ने सभी कनीय अभियंता को निर्देश दिया कि हर आवास व मनरेगा से चल रही योजनाओं की स्वयं जांच कर ही उसका भुगतान करें. गलत भुगतान होने पर कार्रवाई होगी. मौके पर साहेबलाल हांसदा, संजय कुमार मंडल, अनुज कुमार, राजीव रेमंड मुर्मू, हेमंत कुमार, खगेश रमानी आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें