विद्यार्थियों के लिए पढ़ाई में उपयोगी होगा साउंड सिस्टम : बीडीओ
बालिका उच्च विद्यालय पथरगामा में साउंड सिस्टम का बीडीओ ने किया उद्घाटन
बालिका उच्च विद्यालय पथरगामा के स्कूली बच्चों के पठन-पाठन में सुविधा के लिए सीएसआर के तहत उपलब्ध कराये गये साउंड सिस्टम का शुभारंभ मंगलवार को पथरगामा बीडीओ नितेश कुमार गौतम ने फीता काटकर किया. इससे पूर्व छात्रा नंदनी, अर्पिता, पूनम आराध्या, ब्यूटी ने स्वागत गान कर अतिथि का स्वागत किया. कार्यकम को संबोधित करते हुए बीडीओ ने कहा कि सीएसजी बंगलौर द्वारा सीएसआर के तहत विद्यालय को उपलब्ध कराया गया साउंड सिस्टम छात्र-छात्राओं के लिए सहायक व उपयोगी साबित होगा. कहा कि इसके जरिए पठन पाठन करने में सहूलियत होगी.
शिक्षक की आवाज को बेहतर तरीके से सुन सकेंगे बच्चे
स्कूली बच्चे शिक्षक के आवाज को बेहतर तरीके से सुन व समझ सकेंगे. कहा कि यह साउंड सिस्टम प्रत्येक कक्षा के लिए उपलब्ध होगा. व्हाइट बोर्ड पर मारकर पेन से लिखा जायेगा. शिक्षक छात्र छात्राओं को हेड माइक एवं कॉलर माइक के द्वारा पठन पाठन कराएंगे. बीडीओ ने कहा कि सरकार द्वारा भी विद्यालय में पठन पाठन के लिए स्मार्ट क्लास की व्यवस्था की गई है. कहा कि इस सिस्टम से पठन पाठन करना और कराना आसान होगा. कंपनी के इंजीनियर राहुल कुमार भगत ने कहा कंपनी की और से सी एस आर के तहत नौ साउंड बॉक्स के साथ हेड माइक एवं कॉलर माइक एवं दस टीचिंग व्हाइटबोर्ड उपलब्ध कराया गया है. कहा कि कंपनी प्रत्येक वर्ष सी एस आर के तहत जरुरतमंद विद्यालयों को जरुरी सामान उपलब्ध कराती है. बी पी ओ मु कमालउद्दीन ने कहा कि छात्र छात्रा व शिक्षक साउंड सिस्टम का उपयोग करें व बेहतर रिजल्ट के साथ विद्यालय का मान बढ़ाएं. इस मौके पर प्रभारी प्रधानाध्यापक अनिल यादव, एन जी प्लस टू उच्च विद्यालय पथरगामा के प्रधानाध्यापक आशुतोष पांडेय, आर के भगत, ओमप्रकाश यादव, अवधेश पंडित, मिली कुमारी, तेरेसा, मनोज यादव, कैलाश रविदास, जितेंद्र कुमार, सुनील भगत,अनिकेत कुमार, प्रेमशंकर मंडल, मोनी कुमारी, अनीता कुमारी, सिनोद पासवान, महेश्वरी समेत स्कूली बच्चे मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है