गोड्डा. गोड्डा बीडीओ दयानंद जायसवाल ने शनिवार को जिला मुख्यालय के विभिन्न धान क्रय केंद्रों का औचक निरीक्षण किया. इस क्रम में बीडीओ श्री जायसवाल के द्वारा कुछ क्रय केंद्रों को बंद पाया गया, जबकि अधिकांश को खुला पाये गये. इस क्रम में मखनी में एफपीओ बंद पाया गया. बताया कि अस्पताल में इलाज कराया जा रहा हैं. वहीं सदर प्रखंड के कन्हवारा, घाट बंका, बेलारी आदि पैक्स का भी बीडीओ ने निरीक्षण किया . बीडीओ ने बताया कि बेलारी पैक्स में अब तक 419 क्विंटल धान का क्रय किया गया है, जबकि कन्हवारा में 149 क्विंटल धान का क्रय किया गया है. घाट बंका में भी धान का क्रय किया गया है. इस दौरान क्रय सेंटरों के संचालकों को निर्देश दिया गया है कि वे हर हाल में समय पर क्रय केंद्र खोलें. खरीदारी का लक्ष्य पूरा करें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है