मतदान केंद्रों में आवश्यक सुविधा को रखें दुरुस्त : बीडीओ
मतदान केंद्र पर बिजली, पीने का पानी, शौचालय, रैंप की सुविधा उपलब्ध रहनी चाहिए. प्राथमिकता के तौर पर शिक्षक कार्य करेंगे.
बोआरीजोर. प्रखंड सभागार भवन में शिक्षकों की बैठक हुई. अध्यक्षता बीडीओ मिथिलेश कुमार सिंह ने की. उन्होंने कहा कि विद्यालय भवन को मतदान केंद्र बनाया गया है. क्षेत्र में 20 नवंबर को विधानसभा चुनाव होनेवाला है. विद्यालय के शिक्षक अपने-अपने विद्यालय में मूलभूत सुविधा उपलब्ध रखें. ताकि मतदान के दौरान आनेवाले मतदान कर्मी एवं मतदाता को किसी तरह का परेशानी नहीं हो. मतदान केंद्र पर बिजली, पीने का पानी, शौचालय, रैंप की सुविधा उपलब्ध रहनी चाहिए. प्राथमिकता के तौर पर शिक्षक कार्य करेंगे. इस कार्य में किसी भी तरह की लापरवाही नहीं करेंगे. मौके पर बीपीओ रमेश कुमार, शिक्षक मिहिर मंडल, जयप्रकाश साह, शिव नारायण पंडित आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है