लकड़मारा दह की खुदाई से सैकड़ों एकड़ जमीन होगी सिंचित
किसानी से पहले विधायक ने ली किसानों की सुध
मेहरमा क्षेत्र के किसानों के खेतों को सिंचाई की सुविधा उपलब्ध कराने को लेकर विधायक दीपिका पांडेय सिंह ने युद्ध गति से कार्य शुरू कर दिया है. मानसून से पहले श्रीमती पांडेय ने लकड़मारा दह की खुदाई को लेकर पदाधिकारी व विभाग को निर्देश दिया है. सिंचाई विभाग की ओर से लकड़मारा दह की खुदाई के लिए टेंडर भी निकाल दिया गया है. श्रीमती पांडेय ने लकड़मारा पंचायत के बहियार में लकड़मारा दह की खुदाई के लिए कराेडों रुपये की योजना को धरातल पर उतारते हुए खुदाई कराने की स्वीकृति दी है. इस दह के खुदाई हाे जाने के बाद सैकड़ों एकड़ जमीन में सिंचाई की सुविधा हो सकेगी. लकड़मारा में करीब 112 बीघे की परिधि में बना लकड़मारा दह से लकड़मारा पंचायत के साथ अमौर, सिमानपुर व धनकुढ़िया पंचायत के किसानों के सैकड़ों एकड़ जमीन को पानी मिल सकेगा. लकड़मारा दह की करीब 15 वर्ष पूर्व ही खुदाई की गयी थी. खुदाई के कुछ दिनों तक पानी का संचयन पूरी तरह से रहा, मगर बाद में मिट्टी व गाद की वजह से दह भर गया.
पहले के जनप्रतिनिधियों ने नहीं दिया ध्यान :
दह के भर जाने के बावजूद किसी भी जनप्रतिनिधियों ने ध्यान नहीं दिया. इस वजह से किसान लगातार परेशान रहे और फसल को सिंचाई मिल पाये. इसको लेकर आरजू-विनती करते रहे. दह के भर जाने से पहले की तरह किसानों को सिंचाई नहीं मिल पा रहा था. कुछ वर्षों से महज दो से चार सौ बीघा जमीन ही सिंचित हो रही थी. किसानों ने दह की खुदाई के लिए विधायक से अपनी बातों को रखने का काम किया. चुनाव के समय ही श्रीमती पांडेय से किसानों ने अपनी बातों को रखने के बाद आश्वस्त किया कि वह किसान घर से हैं. उनके ससुर स्वयं एक अच्छे किसान हैं. इस वजह से सबसे पहले सिंचाई प्रबंधन का काम करते हुए लकड़मारा दह को दुरूस्त किया जायेगा.डीसी ने अभियंता के साथ किया था लकड़मारा दह का निरीक्षण :
विधायक दीपिका पांडेय सिंह की ओर से लकड़मारा दह की खुदाई को लेकर सरकार के पास रिपोर्ट भेजी गयी है. स्वयं डीसी जिशान कमर ने लघु सिंचाई विभाग के अभियंता की टीम के साथ 2023 के जुलाई-अगस्त माह में डैम का निरीक्षण किया था. साथ ही विभाग को आवश्यक निर्देश भी दिया गया. डीसी ने भी इस दह की खुदाई के लिए उपस्थित किसानों को आश्वस्त किया था कि खुदायी होगी.ढाई करोड़ का टेंडर हुआ जारी :
कार्यपालक अभियंता लघु सिंचाई विभाग गोड्डा की ओर से लकड़मारा दह की खुदाई के लिए करीब ढाई करोड़ की लागत से मध्यम सिंचाई योजना के तहत जीर्णोद्धार को लेकर टेंडर निकला गया है. टेंडर के बाद क्षेत्र के किसानों में काफी खुशी देखी जा रही है. किसान विधायक को बधाई दे रहे हैं. किसान उस्मान गणि, रंधीर सिंह, कुमोद राणा, बुलटू राम, मो फैयाज, मो नजीर, प्रकाश सिन्हा ने कहा कि लकड़मारा दह की खुदाई के बाद किसानों की चिंता दूर होगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है