बसंतराय थाना क्षेत्र के बाघाकोल पंचायत अंतर्गत बेलाकित्ता गांव के एक युवक ने पारिवारिक कलह से तंग आकर हैदराबाद में आत्महत्या कर ली. मृतक की पहचान बेलाकित्ता गांव के अब्दुल अजीज (25 वर्ष) पुत्र मो अब्दुल्लाह के रूप में हुई है. घटना गुरुवार 2:30 बजे की बतायी जा रही है. शव को बेलाकित्ता लाने की तैयारी की जा रही है. मृतक के परिजनों ने बताया कि 26 दिसम्बर गुरुवार को ढाई बजे तेलंगाना के हैदराबाद अंतर्गत टोली चौकी में अब्दुल्लाह ने रस्सी के फंदे से झूलकर आत्महत्या कर ली. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए नजदीकी अस्पताल भेज दिया है.
पांच बहनों में एकलौता बारिश था अब्दुल
शव को गोड्डा बसंतराय लाने की तैयारी की जा रही है. परिजनों के मुताबिक अब्दुल्लाह अपने परिवार का इकलौता बारिश था. वह हैदराबाद में काम किया करता था.उसने आत्महत्या से पूर्व खुद का दर्दनाक वीडियो बनाकर अपने रिश्तेदार को जिम्मेदार ठहराया है. बताया जाता है कि लगभग डेढ़ वर्ष पहले मृतक की शादी अपने रिश्तेदारों में ही हुई थी, जो अपने परिवार के साथ हैदराबाद में ही रहती थी. घटना के दिन मृतक हैदराबाद के टोली चौकी में स्थित किराये के मकान के कमरे में रस्सी के फंदे से फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. वहां पर रह रहे मृतक के रिश्तेदारों ने खिड़की से झांक कर देखा, तो वह फंदे से लटक रहा था. उसके बाद परिजनों के होश उड़ गये. चीख पुकार सुनकर लोग जुटे एवं दरवाजे की कुंडी तोड़कर अब्दुल्लाह को लटकते हुए फंदे से उतारा.लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. बताया गया है कि वह पांच बहन एवं एकलौता भाई था. जवान बेटे की मौत से मां-बहन सहित परिवार को गहरा सदमा लगा है. गांव में मातम पसरा हुआ है. आसपास की महिलाएं मां को ढांढस बंधाने में लगी थी. बार-बार मृतक की मां के चीत्कार से माहौल गमगीन था.शव को हैदराबाद से लाने की हो रही है पहल
झारखंड सरकार में श्रम नियोजन मंत्री संजय प्रसाद यादव के पुत्र रजनीश यादव द्वारा शव को हैदराबाद से गोड्डा के बेलाकित्ता गांव लाने की पहल की जा रही है. परिवार जनों द्वारा मंत्री सह गोड्डा विधायक से शव को हैदराबाद से बेलाकित्ता गांव लाने की गुहार लगायी गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है