Loading election data...

डीसी आफिस पहुंचकर लाभुकों ने दिया धरना

चार माह से पोड़ेयाहाट के बड़गांव ताराटीकर गांव के लाभुकों को नहीं मिल रहा खाद्यान्न

By Prabhat Khabar News Desk | August 30, 2024 11:25 PM

पोड़ैयाहाट प्रखंड के बड़गांव व ताराटीकर गांव में बीते चार माह से सरकारी खाद्यान्न वहां के लाभुकों को मुहैया नहीं कराया जा रहा था. इसका कारण था कि दोनों गांवों के डीलरों को कुछ माह पहले सस्पेंड कर दिया गया था. तब से लाभुकों को अनाज मुहैया नहीं कराया जा रहा है. इसको लेकर सैकड़ों की संख्या में लाभुक शुक्रवार को समाहरणालय पहुंचे तथा अपनी समस्या को रखा. भारी संख्या में लाभुकों ने पहुंचकर जिला आपूर्ति विभाग के कार्यालय के सामने ही धरना दे दिया. लाभुकों ने बताया कि डीलरों को सस्पेंड करने के बाद लाभुक अनाज के लिए मोहताज है. भुखमरी की समस्या हो गयी है. लाभुकों ने जिला आपूर्ति कार्यालय पहुंचकर डीलर को लगाये जाने की मांग की. बताया कि पंचायत में एक डीलर को बहाल किया गया है, लेकिन डीलर द्वारा अनाज नहीं देकर भगाने का काम किया जा रहा है. इससे लाभुक परेशान हैं. भारी संख्या में पहुंचे लोगों के कारण विभाग के हाथ पैर फूलने लगे. जैसे-तैसे लाभुकों को समझा-बुझाकर मामला शांत कराया गया और अनाज मिलने का आश्वासन दिया गया हैं. बताया कि इस दौर में भी लाभुकों को अनाज के लिए विभाग का चक्कर काटना पड़ रहा है.

कई प्रखंडों में अनाज की कटौती से लाभुक परेशान

इसके अलावा पूरे जिलेभर में प्रखंडों में अनाज की कटौती से लाभुक परेशान हैं. लाभुकों को प्रति किलो अनाज की कटौती कर दिया जा रहा है. इस अनाज को प्रखंडस्तरीय चूहे निगल रहे हैं. प्रखंड के गोदाम में अनाज पहुंचने के बाद ही सेटिंग-गेटिंग का खेल शुरू हो जाता है. इसके लिए प्रखंड स्तरीय आपूर्ति पदाधिकारी को नजराना पेश कर लाइसेंसी तरीके से अनाज की कटौती की जाती है. गोड्डा प्रखंड सहित पूरे जिले में यह हाल है, जिसको देखने वाला कोई नहीं हैं. दुकानों की निगरानी करने के बजाय प्रखंड स्तरीय आपूर्ति पदाधिकारी बालू से तेल निकालने का काम कर रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version