विधायक ने किया तीन पुलिया व एक सड़क का शिलान्यास

सुदूर ग्रामीण क्षेत्र तक बेहतर सड़क एवं पुल के माध्यम से बारह महीने लोगों का आना जाना होगा आसान

By Prabhat Khabar News Desk | September 29, 2024 11:51 PM
an image

गोड्डा विधायक अमित मंडल ने पथरगामा प्रखंड में तीन पुलिया एवं एक सड़क का शिलान्यास नारियल फोड़ कर किया. विधायक श्री मंडल ने क्षेत्र के लाेगों की परेशानी को देखते हुए हरला टोला से चिलकारा के बीच सापिन नदी में उच्चस्तरीय पुल निर्माण जिसकी प्राक्कलित राशि 3 करोड़ 88 लाख, सोनारचक व खरिया के बीच सापिन नदी पर पुल प्राक्कलित राशि करीब 1.50 करोड़, कस्तूरिया गांव में 04 करोड़ की लागत से बनने वाले हाई लेवल पुल, सरैया गांव से लुदी आदिवासी टोला ग्रामीण पथ 23.18 लाख की मरम्मत का शिलान्यास करते हुए संबोधन में कहा कि क्षेत्र भ्रमण के क्रम में ग्रामीणों द्वारा मांग किये जाने के बाद उसे अपनी ओर से वरीयता देते हुए स्वीकृत कराने का काम किया है. इस दौरान संवेदक व कनीय अभियंता को गुणवत्तापूर्ण कार्य करने का निर्देश दिया. सरैया से लुदी टोला ग्रामीण सड़क के मरम्मत कार्य के शिलान्यास को लेकर श्री मंडल ने कहा कि क्षेत्र के विकास को लेकर सड़क पर ध्यान दिया है. सरैया पथ के निर्माण होने से गांव के लोगों आवागमन करने में काफी सुविधा होगी. गांव के लोगों को सड़क की वजह से परेशानी का सामना करना पड़ रहा था. गांव को परिवहन की सुविधा उपलब्ध होगी. सुदूर ग्रामीण क्षेत्र तक बेहतर सड़क एवं पुल के माध्यम से बारह महीने लोगों का आना जाना आसान होगा. हाई लेवल पुल के निर्माण से क्षेत्र के सोनारचक, चिलकारा, हरला टोला, कस्तूरिया सहित दर्जनों गांव के हजारों की आबादी को आवागमन में काफी सुविधा मिल पायेगी. ग्रामीण बिंदेश्वरी कुमार के अलावा बड़ी संख्या में लोगों ने विधायक को धन्यवाद दिया है. दौरान संदीप यादव, सोनू भगत, सुनील, मदन साह, संजीव सिंह, मुन्ना झा आदि ग्रामीण मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version