मेहरमा प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत सुखाड़ी के शोभापुर में आयोजित श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन किया गया है. श्रीमद्भागवत कथा के पंचम दिवस के दिन वृंदावन से पधारे कथावाचक स्वामी मणि प्रकाश जी महाराज ने भागवत कथा के श्रवण से लाभ को लेकर प्रकाश डाला. उन्होंने कहा कि भागवत कथा के श्रवण से मनुष्यों को पुण्यों की प्राप्ति होती है. कई दु:ख दूर हो जाते हैं. सनातन धर्मावलंबियों को अवश्य रूप से भागवत कथा का श्रवण करना चाहिए. भागवत कथा हमारे जीवन को भक्तिमय एवं आनंदमय होने की सीख प्रदान करती है. जीवन जीने की कला सिखाती है. इससे हमारे जीवन पवित्र हो जाता है. जहां श्रीमद्भागवत कथा के यजमान बलराम ठाकुर, विनोद गोस्वामी, तुलाराम ठाकुर, वकील साह सपत्नी के साथ आचार्यों के द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पूजन किया जा रहा है. कथा का श्रवण करने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ती है. भगवान की कई झांकियां भी प्रस्तुत की जाती है. श्रद्धालु भक्ति में भाव विभोर हो जाते हैं. शोभापुर के ग्रामीणों के द्वारा प्रत्येक दिवस कथा उपरांत विभिन्न प्रकार की प्रसादों की व्यवस्था की जाती है. मौके पर पंसस प्रमोद कुमार कर्ण, विनोद कुमार कर्ण, कमलेश कुमार गोस्वामी,चंदन पंडित, चंद्रशेखर ठाकुर, शिवम् गोस्वामी, दीपक ठाकुर, चंदन पासवान, संतोष साह व्यवस्था करने के दौरान उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है