बाइक सवार उचक्कों ने छिनतई कर बेरहमी से पीटा, सुबह अस्पताल में भर्ती कराकर किया गया इलाज
-पुनसिया के युवक से साइकिल व 7-8 सौ रुपयों की छिनतई, रातभर सड़क पर पड़ा रहा युवक
गोड्डा नगर थाना क्षेत्र के पुनसिया फोरलेन एनएच के समीप बीती देर शाम युवक को पीटकर अधमरा कर दिया. पिटाई से युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. युवक का उपचार सदर अस्पताल के मेल वार्ड में किया जा रहा है. घायल युवक का नाम रोहित कुमार सिन्हा है, जो पुनसिया गांव का रहने वाला है. युवक गुरुवार की देर शाम गोड्डा कॉलेज हाट से हटिया कर पुनसिया गांव जा रहा था. तभी सादे रंग के बाइक पर सवार तीन लड़कों ने युवक को गाली देकर रुकने को कहा. इसके बाद जब युवक ने रुकने से इंकार किया, तो तीनों उचक्कों ने युवक के साथ मारपीट की. इस पर युवक द्वारा विरोध किये जाने पर तीनों उचक्कों ने युवक की बेरहमी से पिटाई कर दी. पिटाई के बाद युवक की जेब से 7-8 सौ रुपये निकाल ली. मारपीट के बाद तीनों युवक बाइक से निकल गये. युवक को सड़क के किनारे ही छोड़ दिया गया. रात भर युवक बेहोशी की हालत में सड़क के किनारे पड़ा रह गया. सुबह तीन-चार बजे जब होश आया, तो किसी के मोबाइल से अपने परिवार के लोगों को सूचित किया. तब जाकर युवक को उपचार के लिए परिजनों ने सदर अस्पताल पहुंचाया. उचक्के युवक की साइकिल भी लेकर चलते बने. पूरे मामले की जानकारी नगर थाना पुलिस को अब तक नहीं मिली है. युवक अभी भी सदर अस्पताल में ही भर्ती है. युवक ने बताया कि वह मजदूरी करता है. तीन लड़को ने मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया. वहीं परिजनों में इसको लेकर भय देखा गया. घायल ने बताया कि तीनों लड़के फिर फोरलेन होते हुए जमुआ रोड की ओर निकल गये.
पुनसिया व जमुआ रोड नये फोरलेन के समीप उचक्कों का रहता है जमावड़ा
गोड्डा नगर थाना क्षेत्र के पुनसिया व जमुआ रोड फोरलेन के समीप उचक्के व बदमाश लड़कों का जमावड़ लगा रहता है. उसमें कई ब्राउन शुगर के कारोबारी व क्रेता भी शामिल रहते हैं. आने-जाने वाले लोगों के वाहन आदि को रोककर डराया-धमकाया जाता है और छिनतई की जाती है. ऐसा पहले भी हुआ है, लेकिन डर से किसी ने मामला दर्ज नहीं कराया है. मारपीट की घटना तक हुई है. लोगों ने पुलिस को मौखिक सूचना भी दी है, लेकिन आज तक इन तत्वों पर नकेल नहीं कसा जा सका है. शायद पुलिस किसी बड़ी घटना के इंतजार में हैं.लगभग दो साल पहले पुनसिया के युवक की हुई थी हत्या
मालूम हो कि तकरीबन दो साल पहले गोड्डा कॉलेज हाट में पुनसिया के युवक को मौत के घाट उतार दिया गया था. उस दौरान डेविल्स ग्रुप सक्रिय था, जो नशे आदि का कारोबार करता था. देर शाम पुनसिया के युवक की पीट कर हत्या कर दी गयी थी और एक को अधमरा कर दिया गया था. किसी तरह जान बची थी. दोबारा इसी प्रकार की घटना होते-होते बच गयी. युवक पूरे घटना से डरा सहमा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है